23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK के कप्तान ऋतुराज जीता हुआ मैच गंवाकर हुए हताश, बोले- हार के लिए ये कसूरवार

CSK vs LSG: ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के जीता हुआ मैच हारने के लिए ओस को सबसे बड़ा फैक्‍टर बताया है। उन्‍होंने कहा कि 13-14 ओवर तक मैच पूरी तरह से हमारे कंट्रोल में था, लेकिन ओस से हमारे स्पिनर्स को मैच से बाहर हो गए।

2 min read
Google source verification

CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेपॉक में मंगलवार रात खेले गए आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में एलएसजी ने रोमांचक जीत दर्ज की है। सीएसके इस सीजन में एलएसजी के हाथों लगातार दूसरी और कुल चौथी हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 210 रन टांगे थे, लेकिन एलएसजी ने आखिरी ओवर में लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। जीते हुए मैच गंवाने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा है कि 13-14 ओवर तक मैच पर हमारा कंट्रोल था, लेकिन इसके बाद ओस सबसे बड़ा फैक्टर रही क्योंकि सीएसके के स्पिनर्स मैच से बाहर हो गए।

'ये हार कड़वी गोली जैसी रही'

ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच हारने के बाद कहा कि ये हार निगलने के लिए कड़वी गोली जैसी रही, लेकिन ये अच्छा मैच था। लखनऊ ने बैक एंड में अच्छा प्रदर्शन किया। 13-14 ओवर तक मैच पर पूरी तरह से हमारा कंट्रोल था, लेकिन स्टोइनिस ने शानदार प्रदर्शन किया। ओस ने अहम भूमिका निभाई, ओस काफी ज्‍यादा थी, जिसने हमारे स्पिनरों को मैच से बाहर कर दिया। अगर ओस नहीं होती तो हम बेहतर ढंग से कंट्रोल के साथ मैच को गहराई तक ले जा सकते थे। लेकिन, ये भी खेल का हिस्‍सा है, इस पर हम कुछ नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें : विनेश ने एक दिन में 700 ग्राम वजन घटाकर भारत को दिलाया ओलंपिक का टिकट, जानें कैसे

चार नंबर पर जडेजा को भेजने को लेकर कही ये बात

लखनऊ के खिलाफ इस मैच में भी रवींद्र जडेजा को चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजने पर गायकवाड़ ने कहा कि पावरप्ले में अगर दूसरा विकेट गिरता है तो जड्डू ही चौथे नंबर पर आएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि ये तय है कि अगर पावरप्ले के बाद कोई विकेट गिरेगा तो शिवम बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। हम बाद में बल्लेबाजों को आउट होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। 

बोले- पर्याप्‍त नहीं था लक्ष्‍य

ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा कि ईमानदारी से बताऊं तो हमाने जो लक्ष्य रखा वह पर्याप्त नहीं था। हमने अभ्यास सत्र के दौरान भी हमने ओस देखी थी। उस वजह से ये स्कोर बराबरी का था, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय उन्‍हें ही जाता है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी नहीं जाएगी पाकिस्तान, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट