Ruturaj Gaikwad in County Championship: घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि उन्होंने इंग्लैंड की उड़ान भरने की तैयारी कर ली है। भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी और ऋतुराज गायकवाड़ 22 जुलाई से इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेलते दिखेंगे। उन्होंने यॉर्कशायर ने काउंटी चैंपियनशिप में पूरे सीजन के लिए साइन किया है। गायकवाड़ आईपीएल 2025 के बीच में चोट की वजह से हट गए थे और टीम प्लेऑफ की रेस से न सिर्फ सबसे पहले बाहर हुई बल्कि आखिरी स्थान पर भी रही। हालांकि उनके घरेलू प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में चुने जाने की उम्मीद थी लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ।
अब इस उभरते सितारे को इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला है। 10 जून 2025 को योर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने घोषणा की कि 28 वर्षीय भारतीय सलामी बल्लेबाज को 2025 सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में साइन किया गया है। गायकवाड़ 22 जुलाई से सीजन के अंत तक योर्कशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो बैंक वन-डे कप में खेलेंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने शानदार घरेलू और IPL प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने 2016-17 रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और तब से महाराष्ट्र टीम की कप्तानी कर रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 41.77 है, जिसमें सात शतक शामिल हैं, जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट में 56.15 का औसत और 16 शतक उनकी क्षमता दर्शाती है। साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 635 रन बनाकर गायकवाड़ ने खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी कप्तानी में ही भारत ने एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल जीता था। आगे चलकर उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान भी बनाया गया लेकिन वह सीजन के आधे में ही चोटिल हो गए।
अब ऋतुराज गायकवाड़ के पास इंग्लैंड के कंडिशन में रनों का अंबार लगाकर उन चयनकर्ताओं का ध्यान खिचने का शानदार मौका है, जिनको लगता है कि वह अभी भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के हकदार नहीं है।
Published on:
10 Jun 2025 03:29 pm