1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SA vs NZ: वनडे क्रिकेट के 53 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीत्जके ने डेब्यू मैच में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

SA vs NZ: मैथ्यू ब्रीत्जके डेब्यू वनडे मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

2 min read
Google source verification

Matthew Breetzke

SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में ट्राई नेशन वनडे सीरीज खेली जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर मैथ्यू ब्रीत्जके ने सोमवार को लाहौर में सीरीज के दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोक इतिहास रच दिया है।

दरअसल, वह डेब्यू वनडे मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इसके लिए 148 गेंद का सामना किया और 150 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा नहीं इस गेंदबाज को मिलेगी चैम्पियंस ट्रॉफी स्क्वाड में जगह

इस उपलब्धि के साथ ही 26 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने डेसमंड हेन्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज के लिए 148 रन बनाए थे। वैसे दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे डेब्यू में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड इससे पहले कॉलिन इंग्राम के नाम था, जिन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 124 रन बनाए थे।

सोमवार को ब्रीत्जके की शानदार शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में छह विकेट पर 304 रन बनाए। इसके लिए जेमी स्मिथ (41 रन) और वियान मुल्डर (64 रन) ने मैथ्यू ब्रीत्जके का बखूबी साथ दिया।

शीर्ष क्रम के विस्फोटक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने साथ जोड़ा है। पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के दौरान उन्हें 75 लाख में साइन किया था। मैथ्यू ब्रीत्जके दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था।

वनडे डेब्यू पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

मैथ्यू ब्रीत्जके (दक्षिण अफ्रीका)- 150 रन vs न्यूजीलैंड (लाहौर ,2024)
डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज)- 148 रन vs ऑस्ट्रेलिया (सेंट सेंट जोंस, 1978)
रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)- 127 रन vs आयरलैंड (अबूधामी, 2021)
मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड) - नाबाद 124 रन vs यूएई (दुबई, 2015)
कॉलिन इंग्राम (दक्षिण अफ्रीका)- 124 रन vs जिम्बाब्वे (ब्लोएमफोंटिन, 2010)

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने फैंस से की ये खास अपील, बचाई जाएंगी कई जिंदगियां