
चेस्टर ली स्ट्रीट।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में शुक्रवार को रिवरसाइड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान एक रोचक वाक्या सामने आया।
श्रीलंका क्रिकेट टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो पारी के 48वें ओवर में सभी खिलाड़ी मैदान पर लेटने को मजबूर हो गए।
मैच में मधुमक्खियां
दरअसल इस दौरान अचानक से मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया, जिससे सभी खिलाड़ी परेशान हो गए और अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेट गए।
ऐसी हरकत देख स्टैंड में बैठे दर्शक जोर-जोर से हंसने लगे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इस व्यवधान के कारण मैच थोड़ी देर के लिए रुका। इसके बाद जब मधुमक्खियां मैदान छोड़कर चली गईं तब कहीं जाकर मैच फिर से शुरू हो पाया।
हालांकि क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मैच के दौरान मधुमक्खियों ने मैच में खलल डाला हो और खिलाड़ी अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेटने को मजबूर हो गए हों।
Updated on:
28 Jun 2019 08:09 pm
Published on:
28 Jun 2019 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
