SA vs WI : टी20 मैच में लगे 35 छक्के और बने 517 रन, दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज के मैच में लगी रिकॉर्डों की झड़ी
नई दिल्लीPublished: Mar 27, 2023 12:06:11 pm
SA vs WI T20 Match : साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मुकाबले में रिकॉर्डों की झड़ी लगी है। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 258 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टारगेट को 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस महामुकाबले में चौकों-छक्कों का ऐसा तूफान आया है कि टी20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड टूट हैं।


टी20 मैच में लगे 35 छक्के और बने 517 रन, दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज के मैच लगी रिकॉर्डों की झड़ी।
SA vs WI T20 Match : साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में रविवार देर रात टी20 मुकाबला खेला गया। इस महामुकाबले में रिकॉर्डों की झड़ी लग गई है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी चौकों-छक्कों की बारिश करते रिकॉर्ड 258 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और 259 के बड़े टारगेट को 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। इस महामुकाबले में चौकों-छक्कों का ऐसा तूफान आया है कि टी20 क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए हैं।