scriptSA vs WI Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने खेला ड्रॉ, भारत को हो गया बड़ा फायदा, जानें कैसे | sa vs wi test 2024 wtc points table team india leading table with most win percentage know where is pakistan | Patrika News
क्रिकेट

SA vs WI Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने खेला ड्रॉ, भारत को हो गया बड़ा फायदा, जानें कैसे

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में भारतीय टीम पहले स्थान पर आ गई है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।

नई दिल्लीAug 12, 2024 / 04:50 pm

Vivek Kumar Singh

WTC 2024
World Test Championship 2023-25 Points Table: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच का अधिकांश भाग पर बारिश का खलल रहा। बारिश के कारण 142 ओवरों का खेल रद्द हो गया। वेस्टइंडीज जीत से 97 रन दूर रह गई, जबकि दक्षिण अफ्रीका अंतिम पांच विकेट लेने में सफल नहीं हो पाई। बता दें, जीतने वाली टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के 12 अंक दिए जाते।

WTC अंक तालिका में टॉप पर भारत

यह ड्रॉ 12 महीने से अधिक समय में पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट में पहला था। इसने दक्षिण अफ्रीका को 26.67 अंक के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है और वेस्टइंडीज 20.83 अंक के साथ 9वें स्थान पर है। लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर आ गई है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे तो उद्घाटन फाइनल की चैंपियन न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है।
WTC Points Table
भारतीय टीम ने इस दौरान सिर्फ 9 मैच खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने 74 अंक हासिल किए हैं और 68.52 जीत प्रतिशत रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैचों में 8 मैच जीतकर 90 अंक हासिल किए हैं लेकिन जीत प्रतिशत 62.50 का है। न्यूजीलैंड ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और उनका जीत प्रतिशत 50 का है। श्रीलंका इतनी ही जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान 5वें और छठे स्थान पर है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / SA vs WI Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने खेला ड्रॉ, भारत को हो गया बड़ा फायदा, जानें कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो