24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन तेंदुलकर ने पैरा स्टार आमिर हुसैन के साथ की बैटिंग तो राम चरण और अक्षय संग किया नाटू-नाटू

सचिन तेंदुलकर ने पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के उद्घाटन के दौरान बल्‍लेबाजी की। इसके साथ ही सचिन राम चरण और अक्षय कुमार के साथ नाटू-नाटू पर डांस स्‍टेप्‍स करते भी नजर आए।

2 min read
Google source verification
sachin_tendulkar_and_aamir_husain.jpg

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन के मुरीद हो गए हैं। पिछले दिनों ही सचिन तेंदुलकर ने कश्‍मीर की यात्रा के दौरान आमिर हुसैन से मुलाकात करते हुए अपने ऑटोग्राफ वाला बल्‍ला गिफ्ट किया था। वहीं, अब आमिर हुसैन को सचिन तेंदुलकर ने मुंबई बुलाकर उनका मान बढ़ाया है। बुधवार को सचिन तेंदुलकर ने आमिर के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के उद्घाटन के दौरान बल्‍लेबाजी की। इतना ही नहीं इस दौरान सचिन तेंदुलकर राम चरण और अक्षय कुमार के साथ नाटू-नाटू पर डांस स्‍टेप्‍स करते भी नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


दरअसल, आईएसपीएल के उद्घाटन में सचिन तेंदुलकर ने कश्‍मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन आमंत्रित किया था। आमिर अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई पहुंचे और सचिन के साथ फोटो खिंचवाईं। इसके साथ ही सचिन ने आमिर को अपने कमरे में बुलाकर कुछ देर बातचीत भी की। इसके बाद दोनों एक विशेष मैच में एकसाथ बल्‍लेबाजी करने भी उतरें, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

आमिर का विकेट लेकर खुद उदास हो गए उथप्‍पा

इस विशेष मैच में फिल्‍मी सितारों के साथ एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी जैसे स्‍टार भी नजर आए। आमिर हुसैन लोन को बल्‍लेबाजी करते देखना सबको खूब भाया। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने आमिर हुसैन को आउट कर दिया। इस विकेट को हासिल कर खुद उथप्‍पा निराश दिखे।

यह भी पढ़ें : रूस ने लीजेंड चेस खिलाड़ी गैरी कास्‍परोव को आतंकियों की लिस्‍ट में डाला

सचिन ने राम चरण, अक्षय और सूर्या संग किया डांस

विशेष क्रिकेट मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने राम चरण, अक्षय कुमार और सूर्या के साथ मैदान पर जमकर डांस किया। इस दौरान ये सभी ऑस्कर विजेता गाने नाटू-नाटू के स्‍टेप्‍स करते नजर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : सरकार की खिलाड़ियों को बड़ी सौगात, अब इन युवाओं को भी सरकारी नौकरी