
सचिन तेंदुलकर ने आज के दिन ही रचा था इतिहास, कोहली छोड़ दुनिया का कोई दिग्गज नहीं आसपास।
Sachin Tendulkar 100th International Century : क्रिकेट के इतिहास में आज 16 मार्च का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 11 साल पहले ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। 16 मार्च 2012 को सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के शतकों का महाशतक यानि 100वीं सेंचुरी बनाई थी। उस दौरान इस यादगार पल का गवाह बना था मीरपुर का शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम। जहां सचिन ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में 114 रन की पारी खेलकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया था। बता दें कि इस रिकॉर्ड को बने 11 हो चुके हैं, लेकिन दुनिया का कोई क्रिकेटर इसके आसपास तक भी नहीं पहुंच सका है।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 16 मार्च 2012 को मीरपुर में अपना एकदिवसीय क्रिकेट में 49वां शतक लगाया था। वहीं, उससे पहले वह टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगा चुके थे। इस शतक के साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वां शतक लगाने वाले विश्व के इकलौते खिलाड़ी बन गए थे। उस रिकॉर्ड को बने 11 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन एक्टिव क्रिकेटरों की सूची में विराट कोहली (75 शतक) को छोड़कर दुनिया का कोई खिलाड़ी आसपास भी नहीं है।
100वें शतक के लिए करना पड़ा था एक साल का इंतजार
बता दें कि सचिन तेंदुलकर को 99 शतक के बाद 100वां शतक लगाने के लिए उस दौरान पूरा एक साल लग गया था। सचिन ने अपना 99वां शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में 12 मार्च 2011 को लगाया था। इस तरह सचिन पूरे एक साल तक 33 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सेंचुरी नहीं लगा सके थे। एक साल बाद उनका इंतजार बांग्लादेश में जाकर खत्म हुआ था।
यह भी पढ़े - मेरा आधार कार्ड बन गया है... भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर शोएब अख्तर का बड़ा बयान
जानें 100वां शतक लगाकर क्या कहा था सचिन ने?
सचिन तेंदुलकर ने शतकों का महाशतक लगाने के बाद कहा था कि उनकी यह यात्रा बेहद कठिन रही। खासतौर पर जब आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। कई बार मैं 100वें शतक के करीब भी पहुंचा, लेकिन नहीं होने से निराश था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वह माइलस्टोल के लिए नहीं खेलते। इसके बाद जब सचिन तेंदुलकर से एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया था कि क्या कोई आपका यह रिकॉर्ड तोड़ पाएगा तो उन्होंने कहा था कि कोई भारतीय ही यह रिकॉर्ड तोड़ेगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
सचिन तेंदुलकर - 100 शतक
विराट कोहली - 75 शतक (सक्रिय)
रिकी पोंटिंग - 71 शतक
कुमार संगकारा - 63 शतक
जैक कैलिस - 62 शतक
यह भी पढ़े - दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का ऐलान, ऋषभ पंत की जगह डेविड वॉर्नर को सौंपी जिम्मेदारी
Published on:
16 Mar 2023 12:46 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
