30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिटनेस को लेकर सचिन ने की गांगुली की खिंचाई, इंस्टाग्राम पर किया ये मजेदार कमेंट

- सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) ने बंगाल टाइगर यानी सौरव गांगुली ( Sourav Ganguly ) को ट्रोल किया - गांगुली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी फोटो

less than 1 minute read
Google source verification
Sachin Tendulkar Sourav Ganguly

मुंबई। क्रिकेट के 'भगवान' माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) ने बंगाल टाइगर यानी सौरव गांगुली ( Sourav Ganguly ) को ट्रोल किया है। उन्होंने फिटनेस को लेकर अपने पूर्व कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली की सोशल मीडिया पर टांग खिंचाई कर दी। गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट ( Instagram post ) की, जिसमें वो फिटनेस सेशन के बाद मैदान पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर दादा और तेंदुलकर की मस्ती

गांगुली ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'ठंडी सुबह में अच्छा फिटनेस सेशन बहुत तरोताजा करने वाला होता है।' इस पर चुटकी लेते हुए तेंदुलकर ने गांगुली को पुराने दिन याद दिला दिए जब गांगुली सेशन स्कीप किया करते थे। दरअसल, सचिन ने कमेंट किया, 'शाबाश दादा। क्या बात है।'

रवि शास्त्री ने दिए संकेत, वनडे से संन्यास लेने वाले हैं धोनी

गांगुली ने तेंदुलकर को जवाब देते हुए लिखा, 'शुक्रिया चैम्पियन। मैं हमेशा से फिटनेस पसंद इनसान रहा हूं.. तुम्हें याद है न हमारे दिन।'

तेंदुलकर ने की टांग खिंचाई

तेंदुलकर ने यहां गांगुली की टांग खिंचाई का मौका नहीं छोड़ा और फिर लिखा, 'हां, दादा। हम सभी जानते हैं कि तुम ट्रेनिंग को कितना पसंद करते थे, खासकर स्किपिंग को।' गांगुली और तेंदुलकर की सलामी जोड़ी भारत की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ियों में से एक है।