17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन ने वीडियो ट्वीट कर पूछा- बल्लेबाज आउट है या नहीं, विनोद कांबली ने कहा- राम जाने

Sachin Tendulkar के इस ट्वीट को अब तक सवा छह लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर लगातार रोचक कमेंट आ रहे हैं। विनोद कांबली ने भी इस पर जवाब दिया है।

2 min read
Google source verification
sachin tendulkar vinod kambli

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से पूछा है कि अगर आप अंपायर होते तो आपका निर्णय होता। बल्लेबाज आउट है या नहीं, लेकिन इतना तय है कि इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे कि क्या निर्णय दिया जाए।

इंग्लैंड के सेकंड डिवीजन लीग का है यह वीडियो

यह वीडियो इंग्लैंड के सेकंड डिवीजन क्रिकेट का है। इसमें गेंदबाज की गेंद पर गिल्ली निकलकर अपनी जगह छोड़ देती है, लेकिन वह दूसरे स्टंप पर जाकर अटक जाती है। नियम के अनुसार अगर गिल्ली नहीं गिरी तो बल्लेबाज को नॉट आउट दिया जाता है, इसलिए अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। लेकिन अंपायर के इस फैसले से गेंदबाज संतुष्ट नहीं होता और वह अपनी नाराजगी जाहिर करता है। इसकी वजह यह है कि गिल्ली जरूर गिरी नहीं, लेकिन वह अपनी जगह छोड़ चुकी है। इसलिए सचिन तेंदुलकर ने यह वीडियो शेयर कर लिखा है- 'मेरे एक दोस्त ने यह वीडियो मेरे साथ शेयर किया है। यह बेहद असामान्य है। अगर आप अंपायर होते तो आपका निर्णय क्या होता?'

लोकपाल डीके जैन करेंगे महिला टीम के कोच की नियुक्ति की समीक्षा, पुरुष टीम के कोच पर भी फंस सकता है मामला

सवा छह लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो

यह वीडियो अब वायरल हो चुका है और सिर्फ सचिन तेंदुलकर के ट्विटर हैंडल पर इसे अभी तक सवा छह लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसके व्यूज लगातार बढ़ती जा रही है।

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए जोंटी रोड्स ने किया आवेदन, श्रीधर को मिलेगी चुनौती

विनोद कांबली ने भी दिया जवाब

सचिन के इस वीडियो पर यूजर लगातार जवाब दे रहे हैं। कोई आउट बता रहा है तो कोई नॉट आउट कह रहा है। इस पर रोचक जवाब भी आ रहे हैं। एक ने तो यह लिखा कि उन्होंने तो इससे भी असामान्य निर्णय देखा है। एक मैच के दौरान बल्लेबाज आउट था, लेकिन अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया, क्योंकि बल्ला उसका था। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा मामला उन्होंने अपने जीवन में पहली बार देखा है। सचिन के ट्वीट पर विनोद कांबली ने भी अपना निर्णय सुनाया। उन्होंने कहा, 'मेरे अनुसार बल्लेबाज को आउट करार दिया जाना चाहिए, क्योंकि गिल्ली हिलकर दूसरे स्टंप पर जाकर अटकी है। वह अपनी जगह से हिल चुकी है। अब फील्ड अंपायर क्या सोचते हैं- राम जाने।'