31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ओवर में 6 छक्के के साथ 39 रन… और टूट गया युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Darius Visser Breaks Yuvraj Singh World Record: टी20 इंटरनेशनल मैच में एक ओवर में 36 रन बनाने का युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूट गया है। समोया के बल्लेबाज डेरियस विसर ने एक ओवर में 39 रन बनाकर ये विश्‍व रिकॉर्ड अब अपने नाम दर्ज करा लिया है।

2 min read
Google source verification
Darius Visser Breaks Yuvraj Singh World Record

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्‍यादा अब तक 36 रन बनाने का रिकॉर्ड था। ये रिकॉर्ड एक बार नहीं, बल्कि 5 बार बना, लेकिन समोया के बल्लेबाज डेरियस विसर ने एक ओवर में 6 छक्‍कों के साथ 39 रन बनाकर ये विश्‍व रिकॉर्ड अब अपने नाम दर्ज करा लिया है। उन्‍होंने ये कीर्तिमान वानुअतु के खिलाफ बनाया है। अभी तक ये रिकॉर्ड युवराज सिंह, किरोन पोलार्ड, नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी और रोहित शर्मा/रिंकू सिंह के नाम दर्ज था।

महज 62 गेंदों पर खेली 132 रन की तूफानी पारी

दरअसल, समोया के बल्लेबाज डेरियस विसर ने वानुअतु के खिलाफ एक ही ओवर में 6 छक्‍कों के साथ 39 रन बनाए हैं। ये छक्के लगातार नहीं थे, हालांकि एक ही ओवर में आए। इस ओवर में तीन नो बॉल भी थीं। इस तरह एक ओवर में उन्‍होंने 39 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। डेरियस विसर ने नालिन निपिको के खिलाफ विस्‍फोटक बल्लेबाजी की और महज 62 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 14 छक्‍कों की मदद से 132 रन की तूफानी पारी खेली।

ओवर की हर गेंद का हाल

डेरियस विसर ने वानुअतु के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाज नालिन निपिको के 15वें ओवर की पहली 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाए। निपिको ने चौथी गेंद नो बॉल रही, जिस पर कोई रन नहीं बन सका। फिर अगली गेंद पर विसर ने छक्का जड़ा। पांचवीं गेंद खाली गई और फिर अगली गेंद पर विसर ने फिर से छक्का मार दिया। हालांकि, ये गेंद नो बॉल थी। निपिको की आखिरी गेंद पर विसर ने एक और छक्का जड़ते हुए इतिहास रच दिया। इस ओवर में छह छक्‍के और तीन नो बॉल के रन मिले। इस तरह कुल 39 रन इस ओवर में आए।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने इंग्‍लैंड की तर्ज पर किया पहले टेस्‍ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, 28 साल बाद हुआ ऐसा

एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो समोया की टीम पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें अकेले डेरियस विसर ने 62 गेंदों पर 5 चौके और 14 छक्‍कों की मदद से 132 रन की विस्‍फोटक पारी खेली। समोया का अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 20 आंकड़ा तक नहीं छू सका। इसके जवाब में वानुअतु की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी और समोया ने ये मुकाबला 10 रन से जीत लिया।