1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारा अली खान या सारा तेंदुलकर… शुभमन गिल किसे कर रहे हैं डेट, काफी विद करण में बड़ा खुलासा

शुभमन गिल को लेकर फैंस के बीच कंफ्यूजन की स्थिति है कि वह सारा अली खान या फिर सारा तेंदुलकर किसको डेट कर रहे हैं। कॉफी विद करण 8 में सारा अली खान ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification
sara-ali-khan-made-a-big-revelation-about-shubman-gill-and-sara-tendulkar-in-koffee-with-karan-8.jpg

सारा अली खान या सारा तेंदुलकर... शुभमन गिल किसे कर रहे हैं डेट, काफी विद करण में बड़ा खुलासा।

शुभमन गिल का नाम कभी सारा अली खान तो कभी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता रहा है। आईपीएल 2023 में शुभमन गिल का मैच सारा अली खान देखने पहुंची थीं तो फैंस ने सारा भाभी के नारे लगाए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वहीं, हाल ही में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को एक कार्यक्रम में साथ देखा गया था। मीडिया को देखते ही दोनों अपने-अपने चेहरे छिपाते नजर आए थे। इससे फैंस के बीच कंफ्यूजन की स्थिति है कि शुभमन गिल किसको डेट कर रहे हैं सारा अली खान या फिर सारा तेंदुलकर को। कॉफी विद करण 8 में सारा अली खान ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।


शुभमन गिल को कई मौकों पर कभी सारा तेंदुलकर तो कभी सारा अली खान के साथ देखे जाने अक्‍सर फैंस के बीच कयास लगाए जाते रहे हैं। इन खबरों के बीच सारा अली खान ने करण जौहर के शो में शुभमन गिल के साथ रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है। खबरों पर सारा अली खान खुद विराम लगाते हुए बताया है कि वह शुभमन गिल के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं।

सारा ने किया ये खुलासा

सारा अली खान ने फिल्ममेकर करण जौहर के काफी विद करण 8 शो में शुभमन गिल से रिश्‍ते को लेकर खुलासा किया है। दरअसल, करण जौहर ने सारा अली से पूछा कि आपके शुभमन गिल के साथ डेट करने की अफवाहें थीं? इस पर सारा बोलीं कि आप गलत सारा को लेकर आ गए। सारा का सारा जहां गलत सारा के पीछे पड़ा हुआ है। इस पर करण के साथ ही शो पर मौजूद अनन्या पांडे की हंसी छूट पड़ी।

यह भी पढ़ें : जब गांगुली 6 मिनट की देरी से पहुंचने पर भी नहीं हुए थे टाइम आउट

दोनों ने एक ही शख्‍स को किया डेट

सारा अली खान ने ये खुलासा कर कहीं न कहीं शुभमन गिल के साथ अपना नाम हटाकर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के नाम को कंफर्म कर दिया है। इस दौरान सारा ने ये भी कबूल किया कि उन्‍होंने और अनन्या ने एक ही शख्स को डेट किया। लेकिन, उन्होंने उस शख्स के नाम नहीं खोला।

यह भी पढ़ें : एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट पर बवाल, शाकिब ने ये बयान देकर डाला आग में घी