14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

SAW vs WIW: 12 साल बाद वेस्टइंडीज ने किया कमाल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीती पहली टी20 सीरीज

12 साल बाद वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की! कप्तान हेली मैथ्यूज के शानदार 65 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्णायक मुकाबला जीता।

West Indies Womens (Photo-IANS)
West Indies Womens (Photo-IANS)

SAW vs WIW T20 Series 2025: कप्तान हेली मैथ्यूज ने निर्णायक मैच में बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हुए अपनी क्लास दिखाई, जिससे वेस्टइंडीज ने केव हिल में तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका पर छह विकेट से जीत दर्ज करके 12 साल का सूखा खत्म किया। मैथ्यूज (50 गेंदों पर 65 रन) ने शानदार अर्धशतक बनाया और वेस्टइंडीज की रन चेज को गति दी, जिसमें शेमेन कैम्पबेल (38 गेंदों पर 42 रन) बेहतरीन जोड़ीदार साबित हुईं, जिससे कैरेबियाई टीम ने नौ गेंद शेष रहते दक्षिण अफ्रीका के 147/6 के स्कोर को हासिल कर लिया।

इसकी मदद से वेस्टइंडीज ने प्रोटियाज पर 2-1 से सीरीज जीत दर्ज की, जो 2013 की शुरुआत के बाद पहली बार था जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हराया। आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मियान स्मिथ के पहले टी20 अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लेकिन मैथ्यूज ने शानदार बल्लेबाजी की और नौ चौके और एक बड़ा छक्का लगाकर वेस्टइंडीज को जीत के करीब पहुंचा दिया।

मैथ्यूज 16वें ओवर में 65 रन बनाकर सुने लुस का शिकार बनीं, जिससे दक्षिण अफ्रीका को कुछ उम्मीद बंधी, लेकिन चिनेल हेनरी (नाबाद 20) ने अपना अनुभव दिखाते हुए मेजबान टीम को जीत दिलाई।

श्रृंखला हारने से निराश दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे से उनकी टीम को काफी सकारात्मक चीजें मिली हैं।उन्होंने कहा,"आज के परिणाम से निराश हूं, खास तौर पर इसलिए क्योंकि मुझे लगा कि हमने काफी रन बनाए हैं। लेकिन हम अपनी गेंदबाजी लाइन सही नहीं कर पाए - उन्होंने विकेट के स्केवयर बहुत ज्यादा रन बनाए और हमने कुछ छोटी-छोटी चीजें गलत कीं। वोल्वार्ट ने कहा, "लेकिन हेली ने इतना अच्छा खेला कि उसे आउट करना मुश्किल था। कुल मिलाकर दौरे पर मुझे लगा कि हमने कुछ अच्छी युवा प्रतिभाओं को सामने लाया जिन्होंने अपना योगदान दिया और टीम के लिए अच्छा योगदान दिया।''

ये भी पढ़ें: दुनिया के 9 सबसे धाकड़ जैवलिन थ्रोअर्स से टकराएंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब और कहां देखें लाइव