7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रैंडन मैकमुलेन का कमाल, कपिल देव समेत कई दिग्गजों के टूटे रिकॉर्ड

Brandon Macmullen: ब्रैंडन मैकमुलेन ने 33 वनडे मैच की 29 इनिंग में 45.96 की औसत 1149 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
Brandon Macmullen

Brandon Macmullen (Photo Credit- Scotland cricket instagram)

Brandon Macmullen: स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना नाम दिग्गज ऑलराउंडर की लिस्ट में शामिल करा लिया है। दरअसल, उन्होंने वनडे क्रिकेटर में सबसे तेज 1000 रन और 50 विकेट का डबल पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

ऑलराउंडर ब्रैंडन मैकमुलेन ने 1000 रन और 50 विकेट का करनामा महज 33 मैच में किया है। उनसे आगे सिर्फ नीदरलैंड के दिग्गज रेयान टेन डोशेट हैं, जिन्होंने 28 मैच में अपने नाम यह उपलब्धि जोड़ी थी। ब्रैंडन मैकमुलेन ने अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते कई धुरंधरों के रिकॉर्ड को तोड़ा। इनमें है- जीशान मकशूद (ओमान, 37 इनिंग), कोरी एंडरसन ( न्यूजीलैंड, 40 इनिंग), लांस क्लूजनर (दक्षिण अफ्रीका, 42 इनिंग), ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया, 44 इनिंग), कपिल देव (भारत, 46 इनिंग), स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया, 46 इनिंग), रोहन मुस्तफा (यूएई, 50 इनिंग) और शाकिब अल हसन (बांग्लादेश, 50 इनिंग)।

यह भी पढ़ें- मैंने कई साथियों के साथ खेला, लेकिन…, युवराज सिंह ने पीयूष चावल के लिए लिखी बड़ी बात

ब्रैंडन मैकमुलेन ने 33 वनडे मैच की 29 इनिंग में 45.96 की औसत 1149 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेटर में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 151 रन है, जिसे उन्होंने 31 अक्टूबर 2024 में डलास में अमेरिका के खिलाफ बनाया था।

इतना ही नहीं राइट ऑर्म पेसर ब्रैंडन मैकमुलेन ने 33 वनडे मैच की 30 इनिंग में 20.09 की औसत और 4.35 की इकॉनमी से कुल 52 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च बॉलिंग प्रदर्शन 5/34 था।

स्कॉटलैंड ने 44 रन से जीता मैच

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के 75वें मैच में स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड्स को 44 रन से हराया। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए और नीदरलैंड्स की टीम को 45 ओवर में 218 रन पर रोक मुकाबले को अपने नाम कर लिया। स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 1 मैडन ओवर डालते हुए 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, कई युवाओं को मिली जगह