19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ODI क्रिकेट में फिर रचा गया इतिहास, मैच में बने 743 रन, चेज हुआ वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टार्गेट

SCO vs NED Highlights: स्‍कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच वनडे इंटरनेशनल का एतिहासिक मुकाबला खेला गया है। इस मैच में दोनों टीमों ने कुल 743 रन बनाए हैं। इसी मैच में एक टीम ने वनडे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर चेज किया है।

भारत

lokesh verma

Jun 13, 2025

SCO vs NED Highlights
SCO vs NED Highlights: Teammate Teja congratulates Max O'Dowd after victory (Photo source: X@/KNCBcricket)

SCO vs NED Highlights: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 2023-27 के तहत गुरुवार 12 जून को 79वां मैच स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया। ये मैच एतिहासिक पलों का गवाह बना है। इस मैच में दोनों टीमों ने कुल 743 रन बनाए। मैच में जहां एक बल्‍लेबाज अपने दोहरे शतक से चूक गया तो वहीं एक टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज करने में सफल रही है। इन रिकॉर्ड के कारण अब ये मैच वनडे क्रिकेट के सुनहरे पन्‍नों में दर्ज हो गया है। आइये एक नजर डालते हैं इस मैच की हाईलाइट्स पर-

स्‍कॉटलैंड ने बनाया 369 रन का विशाल स्‍कोर

स्‍कॉटलैंड के कप्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 369 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा कर दिया। स्कोर को यहां तक पहुंचाने में ओपनर जॉर्ज मुन्से की पारी अहम रही। उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। मुन्‍से ने 150 गेंदों पर 14 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 191 रन ठोक डाले। वह अपने दोहरे शतक से सिर्फ 9 रनों से चूक गए।

जॉर्ज मुन्से 15 साल पुराना रिकॉर्ड

बता दें कि जॉर्ज मुन्से की 191 रन की पारी किसी एसोसिएट खिलाड़ी की वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है। इस मामले में दूसरे पायदान पर पॉल स्टर्लिंग हैं, जिन्‍होंने 2010 में आयरलैंड बनाम कनाडा मैच में 177 रन बनाए थे। वहीं तीसरे नंबर कैलम मैकलियोड की 175 रन की पारी हैं, जो 2014 में स्कॉटलैंड बनाम कनाडा मैच के दौरान आई थी।

मैक्स ओ'डॉड ने खेली मैच जिताऊ पारी

370 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स के लिए ओपनर मैक्स ओ'डॉड ने महज 130 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों की सहायत से 158 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मैक्स की पारी की खास बात ये रही कि वह टीम को जिताकर नाबाद लौटे। उनकी पारी की वजह से ही नीदरलैंड्स ने 370 रनों के विशाल लक्ष्‍य को चार गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें : फिन एलन ने विश्व क्रिकेट में रचा इतिहास, 19 छक्कों के साथ 151 रन ठोककर मचाई तबाही

वनडे क्रिकेट के इतिहास में 5 सबसे बड़े रनचेज

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्‍ट्रेलिया 438 (2006)

नीदरलैंड बनाम स्‍कॉटलैंड 374 (2025)

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्‍ट्रेलिया 372 (2016)

इंग्‍लैंड बनाम वेस्‍टइंडीज 364 (2019)

भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया 362 (2013)