
Shafali Verma (Right)
Shafali Verma: महिला प्रीमियर लीग 2025 की समाप्ति के बाद अब भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में व्यस्त हो गई हैं। इसी कड़ी में बड़े शॉट लगाने वाली शेफाली वर्मा ने महिला अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में हरियाणा की ओर से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ गेंद से कमाल दिखाया। दरअसल, उन्होंने मैच में हैट्रिक लेकर सभी को हैरान कर दिया हैं।
भारतीय टीम से बाहर चल रहीं शेफाली वर्मा ने पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर के तौर पर 44वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कर्नाटक की सलोनी पी और सौम्या वर्मा को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने 46वें ओवर में गेंद थामी और पहली ही गेंद पर नमिता डिसूजा को आउट कर यादगार हैट्रिक पूरी की। उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि कर्नाटक की टीम 49.3 ओवर में 217 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उन्होंने मैच में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, हरियाणा ने निकी प्रसाद की कप्तानी में मिथाली विनोद के आकर्षक अर्द्धशतक (90 रन) से आसानी से मुकाबले को 42वें ही ओवर में अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में सोनिया और तनीषा ने क्रमशः 66 और 77 रन का योगदान दिया।
21 वर्षीय शेफाली वर्मा के प्रयासों से हरियाणा ने कर्नाटक के खिलाफ छह विकेट से जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यहां यह ध्यान रखने वाली बात यह है कि शेफाली की यह उपलब्धि महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लगातार तीसरे फाइनल में हारने के कुछ ही दिनों बाद आई है।
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए मशहूर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुए महिला टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। तब से वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही। उनका लक्ष्य अच्छे प्रदर्शन से भारतीय टीम में वापसी पर है। शेफाली वर्मा महिला प्रीमियर लीग 2025 सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर रहीं। उनसे आगे विदेशी खिलाड़ी नैट साइवर-ब्रंट, एलिस पेरी और हेली मैथ्यूज रहीं।
Updated on:
18 Mar 2025 10:22 pm
Published on:
18 Mar 2025 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
