ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहीन अफरीदी ने ये बयान दिया ही नहीं है। हालांकि शाहीन अफरीदी इस फैसले को लेकर बयान देने वाले ही थे, लेकिन पीसीबी ने एक इमरजेंसी बैठक करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी इस मामले में आज एक बैठक करने वाले हैं। बताया जा रहा अफरीदी से जिस तरह से कप्तानी छीन ली गई, वे इससे नाराज हैं।
पीसीबी ने शाहीन अफरीदी के हवाले से दिया था ये बयान
शाहीन अफरीदी के हवाले से पीसीबी जारी बयान में लिखा कि वह हमेशा यादों और मौकों को संजोकर रखेंगे। बतौर एक खिलाड़ी उनका कर्तव्य है कि वह अपने कप्तान बाबर आजम का समर्थन करें। वह उनकी कप्तानी में खेले हैं और उनके लिए मेरे मन में सम्मान के अलावा कुछ भी नहीं है। वह मैदान के अंदर और बाहर उनकी सहायता करने का प्रयास करेंगे। हम सभी एक हैं। हमारा टार्गेट पाकिस्तान को दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनने में मदद करना है।
CSK के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत से हुई ये बड़ी गलती, BCCI ने ठोका भारी भरकम जुर्माना
पाकिस्तान क्रिकेट में घमासान मचना तय
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, शाहीन अफरीदी का इस बयान में कुछ योगदान नहीं है। अब इससे पाकिस्तान क्रिकेट में घमासान मचना तय है। पाकिस्तान टीम में लगातार फेरबदल से एकता बनाए रखना मुश्किल होगा। लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में पीसीबी प्रमुख ने शाहीन अफरीदी का समर्थन करने से मना करते हुए कहा था कि आर्मी के साथ ट्रेनिंग कैंप खत्म होने के बाद कप्तानी पर फैसला लिया जाएगा, लेकिन कुछ देर बाद ही बाबर आजम को कप्तान बनाने की घोषणा कर दी गई।