12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup Record: जयसूर्या के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शाकिब

Shakib Al Hasan ने विश्व कप में पूरे किए हजार रन WC में हजार रन और 25 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शाकिब

less than 1 minute read
Google source verification
Shakib Al Hasan

साउथैंपटन। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन ( shakib al hasan ) के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा। सोमवार को उन्होंने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर में कुछ अहम रिकॉर्ड कायम किए।

Cricket World Cup में बांग्लादेश का दूसरा बड़ा उलटफेर, विंडीज को 7 विकेट से हराया

शाकिब अल हसन क्रिकेट विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। शाकिब फिलहाल दुनिया के नम्बर एक ऑल-राउंडर हैं। सोमवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शाकिब ने ये रिकॉर्ड कायम किए।

क्रिकेट वर्ल्ड कपः इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, जेसन रॉय बाहर

अपनी 51 रनों की पारी के दौरान 35 का स्कोर छूते ही शाकिब ने अपने देश के लिए विश्व कप में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया। शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रनों की खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 69 गेंदों का सामना किया और मात्र एक ही चौका जमाया।

आपको बता दें कि शाकिब इस विश्व कप में अब तक दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।

हर प्लेटफॉर्म पर हिट है भारत-पाकिस्तान मुकाबला, आंकड़े देख खुद हो जाएंगे हैरान

हजार रन और 25 विकेट लेने वाले जयसूर्या के बाद दूसरे खिलाड़ीः

शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप मैचों में हजार रन बनाने वाले और 25 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। शाकिब से पूर्व सिर्फ श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ही यह कारनामा अंजाम दे सके थे।

बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्डः

शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ( Mushfikur Rahim ) ने मिलकर वनडे क्रिकेट में तीन हजार रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। शाकिब-रहीम से पहले कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर सके।