
लंदन। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए भले ही आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में सेमीफाइनल में ना पहुंच पाना दुखद रहा हो, लेकिन स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के लिए यह आयोजन यादगार बन गया।
इस वर्ल्ड कप में शाकिब ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के बलबूते उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर तक की बराबरी हासिल कर ली। शाकिब ने इस वर्ल्ड कप में सात बार पचास या उससे अधिक का स्कोर बनाया।
ये एक ऐसा रिकॉर्ड था जो क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही अंजाम दे सके थे। शाकिब ने इस क्रिकेट विश्व कप मेंं 8 पारियों में कुल 606 ठोक दिए। इस दौरान उनका औसत रहा 86.57 का। उन्होंने 2 शतक व 5 अर्धशतक जमाए। इसके अलावा उन्होंने इस विश्व कप में 11 विकेट भी अपनी झोली में डाले।
सचिन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 में किया था कारनामाः
सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 7 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया था। सचिन ने 11 पारियों में कुल 673 रन बनाए थे। यह अब तक किसी भी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक आयोजन में बनाए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी है। खास बात ये है कि सचिन ने जो कारनामा 11 पारियों में अंजाम दिया था वह शाकिब ने आठ पारियों में कर दिया।
Published on:
06 Jul 2019 07:11 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
