
CSK को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज को नहीं अपनी टीम पर भरोसा, बोले- दिमाग कह रहा गुजरात जीतेगी।
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings : आईपीएल 2023 के तहत आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जहां गुजरात टाइटंस अपना खिताब बचाने उतरेगी तो एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके की नजर आईपीएल के पांचवें खिताब पर होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। मैच से ठीक पहले सीएसके को चैंपियन बनाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बड़ा बयान दिया है। उनका यह बयान सीएसके में खलबली मचा सकता है।
आज आईपीएल के 16वें सीजन का चैंपियन मिल जाएगा। इस सीजन का विजेता कौन होगा इसको लेकर दिग्गजों से लेकर हर कोई कयास लगा रहा है। एक धड़ा एमएस धोनी की सीएसके तो दूसरा धड़ा हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी का बड़ा दावेदार बता रहा है। इसी बीच आईपीएल के फाइनल में शतक लगाकर सीएसके को चैंपियन बना चुके पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है, जिससे हर कोई हैरान है।
जानें क्या कहा शेन वॉटसन ने
सीएसके के इस पूर्व खिलाड़ी ने अपनी सीएसके की जीत पर पूरा भरोसा नहीं है। वॉटसन ने कहा है कि मेरा दिल कह रहा है कि सीएसके फाइनल जीत रही है। जबकि दिमाग गुजरात के जीतने की बात कह रहा है। ऐसे में वह उम्मीद करते हैं कि दिल दिमाग पर हावी हो जाए और धोनी और उनकी टीम आईपीएल का 5वीं बार चैंपियन बने।
यह भी पढ़ें : रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल के लिए चुनी बेस्ट प्लेइंग 11
सीएसके की शानदार वापसी
बता दें कि गुजरात की टीम पिछले सीजन की चैंपियन है और इस बार लीग मुकाबलों में 14 में से 10 मुकाबले जीतकर 20 अंक के साथ टॉप पर रही थी। जबकि सीएसके पिछले सीजन में 9वें नंबर पर ही थी। इस बार सीएसके ने शानदार वापसी की है और वह प्वांट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। पिछले मुकाबले में गुजरात को हराकर ही सीएसके ने सीधे फाइनल में प्रवेश किया है।
यह भी पढ़ें : WTC के फाइनल से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, यशस्वी को मिली एंट्री
Published on:
28 May 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
