30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरुण जेटली के निधन से शोकाकुल शिखर धवन ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली लगभग 13 साल तक DDCA के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके निधन से दिल्ली के क्रिकेटर भी शोकाकुल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
shikhar dhawan

नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ दिल्ली ( DDCA ) के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे भाजपा नेता अरुण जेटली ( Arun Jaitley) का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन से जहां देश भर में शोक का माहौल है तो वहीं दिल्ली के क्रिकेटर भी गमगीन हैं। वह काफी दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाज शिखर धवन ( Shikhar Dhawan ) ने शोक जताया है।

वसीम जाफर ने टीम इंडिया को दिया अपना 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का चैलेंज

ट्वीट कर जताई संवेदना

शिखर धवन ने अरुण जेटली के निधन पर शोक जताते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है- रिप! अरुण जेटली जी। आपके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। बता दें कि तबीयत खराब होने पर अरुण जेटली को 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को बताया महेंद्र सिंह धोनी का सबसे बेहतर विकल्प

धवन को जेटली के कार्यकाल में मिला था मौका

अरुण जेटली तकरीबन 13 साल तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे हैं। डीडीसीए, बीसीसीआई और आईपीएल से जुड़े रहे हैं। इस कारण कई क्रिकेटरों से उनके करीबी रिश्ते थे। उन्हीं में से शिखर धवन भी एक थे। धवन को दिल्ली की ओर से पहली बार टीम में खेलने का मौका अरुण जेटली के अध्यक्षीय कार्यकाल में ही मिला था और उनके अध्यक्ष रहते ही शिखर धवन को टीम इंडिया में भी खेलने का पहली बार मौका मिला था।