scriptमुझे ICC टूर्नामेंट खेलना पसंद है, फोकस 2023 वनडे वर्ल्ड कप पर: शिखर धवन | Shikhar Dhawan says i love playing in icc tournaments focus is on 2023 odi world cup | Patrika News

मुझे ICC टूर्नामेंट खेलना पसंद है, फोकस 2023 वनडे वर्ल्ड कप पर: शिखर धवन

locationनई दिल्लीPublished: Aug 12, 2022 10:15:50 pm

Submitted by:

Mohit Kumar

टी-20 और टेस्ट में भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक बड़ी जानकारी दी है। धवन ने कहा है कि आईसीसी टूर्नामेंट खेलना मुझे काफी पसंद है और अब मेरा फोकस 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर है।

shikhar_dhawan_odi.jpg

Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan, ICC Tournaments: भारतीय टीम के स्टार और खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं हालांकि वनडे टीम में वह अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे और हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने ना सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया बल्कि पहली बार अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया। धवन से पहले ऐसा कारनामा कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर पाया था और हाल में ही जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए धवन को कप्तान बनाया गया था।

लेकिन केएल राहुल के चोट से वापसी करने के बाद धवन को उप कप्तान बना दिया गया है। हालांकि अब शिखर धवन भारतीय टेस्ट और टी20 टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन वनडे टीम में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हाल में ही अपने एक दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना मुझे बहुत पसंद है
Shikhar Dhawan ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में दी जानकारी

शिखर धवन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा कि ‘मेरा फोकस अगले साल होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पर है और मैं इसके लिए ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहता हूं। इन सब के बीच एक बार आईपीएल भी है तो उसमें भी मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा और साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर मैं फिट रहने की कोशिश करूंगा, जिससे कि मैं भारतीय टीम में सेलेक्शन के लिए फिट रह सकूं’

यह भी पढ़ें

राहुल द्रविड़ का कटा पत्ता, वीवीएस लक्ष्मण होंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच

गौरतलब है कि केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन करने के चलते शिखर धवन की T20 और टेस्ट टीम में वापसी अब मुश्किल नजर आ रही है। लेकिन उन्होंने अब तक आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि 2015 और 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया था इन दोनों ही बड़े टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 53.70 की औसत से 537 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें

एशिया कप 2022 के विजेता का नाम आया सामने!

इसके अलावा साल 2013 में हुई आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी टीम इंडिया को जिताने में शिखर धवन का अहम रोल था। उस टूर्नामेंट में धवन 5 मैचों में 363 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे। इस दौरान उन्होंने 90.75 की शानदार औसत से 363 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था। वनडे क्रिकेट में अभी भी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को एक बेहतरीन जोड़ी माना जाता है जो लगभग 5000 से ज्यादा रन भारत के लिए ओपनिंग करते हुए बना चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो