
पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फिनिशर में से एक माना जाता था। धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवा खिलाड़ी उनके फिनिशर बनने और मैच खत्म करने का तरीका सीख रहे हैं। इसमें युवा बल्लेबाज शिवम दुबे और रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है। गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे ने 40 गेंदों में नाबाद 60 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को छह विकेट से जीत दिलाई। रिंकू सिंह ने भी नौ गेंदों में नाबाद 16 रन ठोके। इन दोनों युवाओं ने माना कि उन्होंने धोनी से मैच समाप्त करने की तरकीब सीखी है। भारत ने 159 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर में हासिल किया था।
माही भाई ने बताया, कैसे अलग-अलग परिस्थितियों में बैटिंग करनी है
प्लेयर ऑफ द मैच बने शिवम दुबे ने कहा, जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए आया, तब मैंने वही किया जो मैंने माही भाई से सीखा है, कि मैच कैसे खत्म करना है। मैं धोनी भाई से लगातार बात करता हूं। उन्होंने ही मुझे बताया कि अलग-अलग परिस्थतियों का कैसे सामना करना है और किस तरह से बल्लेबाजी करनी है। उन्होंने मुझे कई अहम सुझाव दिए। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी को परखा भी है और यदि वे ऐसा करते हैं तो आपके अंदर सुधार आना स्वाभाविक है। इस वजह से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। गौरतलब है कि शिवम दुबे आइपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं।
मुझे सिखाया कि गेंद को उसके हिसाब से खेलो : रिंकू
अफगानिस्तान के खिलाफ रिंकू सिंह ने शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 22 गेंदों में नाबाद 44 रन की आतिशी साझेदारी निभाई। रिंकू ने कहा, मेरी जब माही भाई से बात हुई थी, तो उन्होंने मुझे सिखाया कि बॉल को उसके हिसाब से खेलो और अपने दिमाग को शांत रखो, मैंने अफगानिस्तान के खिलाफ बिल्कुल ऐसा ही किया। मैं अब बल्लेबाज के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचता और जिस तरह की बॉल होती है, उसे उसी तरह से खेलता हूं।
विराट टीम से जुड़े, दूसरे टी-20 मैच में खेलेंगे
बेटी के जन्मदिन के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी-20 मैच नहीं खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे मैच में खेलने के लिए उतरेंगे। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर में खेला जाएगा।
तिलक वर्मा की होगी छुट्टी
विराट कोहली की वापसी से अंतिम एकादश में तिलक वर्मा की छुट्टी हो सकती है। पहले टी-20 मैच में तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। उन्होंने 22 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के साथ 26 रन की पारी खेली थी।
Published on:
13 Jan 2024 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
