
Shivam Dube Love Story: भारत के उभरते हुए युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मौका मिलते ही शिवम दुबे ने बैक-टू-बैक दो अर्धशतक लगाकर टी20 फॉर्मेट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है। शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दोनों ही मैचों में जिस तरह से मैच विनिंग पारियां खेली हैं। अब हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में, जो बेहद दिलचस्प है।
शिवम दुबे ने मोहाली में नाबाद 60 रनों की पारी खेली और 9 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। वहीं, इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में नाबाद 63 रन बनाए और 36 रन देकर एक विकेट भी चटकाया। इस हरफनमौला प्रदर्शन के बाद शिवम दुबे भारत के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। अब हर कोई उन्हें हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में देख रहा है।
एक-दूजे का बनने के लिए तोड़ दी मजहब की दीवार
क्रिकेट के साथी शिवम दुबे अपनी लव स्टोरी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। शिवम दुबे ने लंबे समय तक अंजुम खान को डेट किया। जिसके बाद उन्होंने अंजुम से शादी करने का फैसला किया। शिवम दुबे हिंदू थे और अंजुम खान मुस्लिम थीं। लेकिन, दोनों ने मजहब की दीवार को तोड़ते हुए जिंदगीभर एक-दूजे का बनने का निर्णय लिया। वहीं, दोनों के घरवालों ने भी कोई आपत्ति नहीं की इस शादी को मंजूरी दे दी।
यह भी पढ़ें : इन 4 भारतीय क्रिकेटर्स ने किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल, देखें वीडियो
दो बार रचाई शादी
यहां यह भी बता दें कि शिवम दुबे ने अंजुम खान से दो बार शादी की है। शिवम और अंजुम ने 2021 में पहले हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेते हुए शादी की। फिर दोनों ने मुस्लिम रीति-रिवाज से एक-दूसरे से निकाह करना भी कबूल किया। यानी दोनों ने एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हुए दो बार शादी की। शादी के करीब एक साल बाद अंजुम ने फरवरी 2022 में एक बेटे को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या की जगह खतरे में, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए मिला ये धाकड़ ऑलराउंडर
Published on:
15 Jan 2024 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
