3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ सुपर जायन्ट्स को बड़ा झटका, 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाला ये खिलाड़ी हुआ IPL से बाहर

गोली की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले शिवम मावी चोट के चलते आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उन्होंने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला है। इस तेज गेंदबाज को लखनऊ ने मिनी ऑक्शन में 6.4 करोड़ रुपए में खरीदा था।

2 min read
Google source verification
mavi.png

Lucknow Super Giants, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम तीन में से दो मैच जीतकर चार अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। इसी बीच टीम को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज शिवम मावी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

गोली की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले मावी ने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला है। इस तेज गेंदबाज को लखनऊ ने मिनी ऑक्शन में 6.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। शिवम मावी को लेकर फ्रेंचाईजी ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा, 'दुर्भाग्य से चोट के चलते शिवम मावी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। दिसंबर में इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑक्शन के दौरान हमे ज्वॉइन किया था और सीजन के आगाज से पहले प्री-सीजन कैंप का हिस्सा भी बना था। शिवम मावी हमारी स्क्वॉड का अहम हिस्सा थे, इसलिए शिवम के साथ-साथ हम भी दुखी हैं कि उनके लिए यह सीजन काफी जल्दी खत्म हो गया। हम उम्मीद करते हैं कि शिमव पहले से बेहतर होकर वापसी करेंगे।'

फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर शिवम मावी का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में मावी कहते हैं, मैं टूर्नामेंट को बहुत मिस करूंगा। मैं चोट के बाद यहां आया था और सोचा था कि मैं अपनी टीम के लिए मैच खेलूंगा और अच्छा प्रदर्शन करूंगा। लेकिन, दुर्भाग्य से मुझे चोट की वजह से टूर्नामेंट छोड़ना होगा।

मावी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक खेले गए 32 मैचों में 31.4 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 2 रन देकर चार विकेट है। आईपीएल में मावी का इकॉनमी रेट 8.71 का है। इससे पहले, मावी गुजरात टाइटंस (GT) कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं। मावी ने भारत के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान 17.57 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। भारत के लिए उनकी इकॉनमी 8.79 की है।