20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोएब अख्तर ने चुनी ऑलटाइम XI, धोनी के अलावा 3 और भारतीय खिलाड़ियों को चुना

Legends League Cricket में Asia Lions की तरफ से खेल रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी ऑलटाइम इलेवन का चुनाव किया। शोएब अख्तर की टीम में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज एम एस धोनी का नाम भी शामिल है।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Jan 23, 2022

shoaib akhtar all time ODI eleven ms dhoni in this list

shoaib akhtar

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। शोएब अख्तर Legends League Cricket टूर्नामेंट में Asia Lions की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। India Maharajas के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भले ही उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन, फिर भी शोएब अख्तर को भारतीय खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती करते हुए देखा गया। शोएब अख्तर का भारतीय खिलाड़ियों से खास लगाव रहा है और ये चीज उनकी ऑलटाइम वनडे इलेवन में भी देखने को मिली थी। कुछ वक्त पहले शोएब अख्तर ने एक जाने माने वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान अपनी ऑलटाइम वनडे इलेवन टीम का चुनाव किया था।

शोएब अख्तर की ऑलटाइम वनडे प्लेइंग इलेवन में जहां एक ओर उन्होंने 4 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया वहीं दूसरी तरफ इतने ही भारतीय खिलाड़ी भी शोएब की टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाए थे। वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शोएब ने अपनी टीम का ओपनर चुना है।

वहीं फिनिशर की भूमिका के लिए उन्होंने 2 भारतीय खिलाड़ियों युवराज सिंह और एम एस धोनी पर भरोसा जताया है। शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को भी अपनी टीम में चुना है लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एम एस धोनी को दी है। शोएब अख्तर की टीम में चौथे भारतीय खिलाड़ी के रूप में कपिल देव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने चुनी ऑलटाइम IPL XI, धोनी को बनाया कप्तान


शोएब अख्तर की All Time XI टीम पर डालें एक नजर:
गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज), सचिन तेंदुलकर (भारत), इंजमाम उल हक (पाकिस्तान), सईद अनवर (पाकिस्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह (भारत), शेन वॉर्न, वसीम अकरम (पाकिस्तान), वकार यूनिस (पाकिस्तान), कपिल देव (भारत)।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग के 319 रनों का रिकॉर्ड