केकेआर ने मेगा ऑक्शन से पहले कर दिया था रिलीज
आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तानी की थी और खिताब भी जिताया था। इसके बाद भी केकेआर ने उन्हें मेगा ऑक्शन से ठीक पहले रिलीज कर दिया था। अब वह पंजाब किंग्स के लिए कमाल पर कमाल कर रहे हैं। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी केकेआर को भी अब अपनी गलती का अहसास हो गया होगा।
आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी
बता दें कि आईपीएल में अब तक श्रेयस अय्यर ने तीन टीमों की 3 टीमों की कप्तानी की है। सबसे खास बात ये है कि उन्होंने तीनों ही टीमों को टॉप-2 तक पहुंचाया है। ऐसा करने वाले वह आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं। सबसे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और उसे टॉप-2 तक पहुंचाने में सफल रहे थे। इसके बाद उन्हें के केकेआर की कमान मिली तो उन्होंने उसे चैंपियन बना दिया। वहीं, अब वह पंजाब किंग्स को टॉप-2 में पहुंचाने में कामयाब हो गए हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई को 7 विकेट से रौंदा
दरअसल, आईपीएल 2025 का 69 वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार 26 को खेला गया। इस मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात कि विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 9 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए क्वालीफायर 1 में जगह बना ली।