10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, आईपीएल में कोई कप्तान हासिल नहीं कर सका ये मुकाम

Shreyas Iyer IPL Record: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के क्‍वालीफायर 1 यानि टॉप-2 में पहुंचाते ही कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया है। उन्‍होंने आईपीएल में अब वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो आज तक किसी ने नहीं किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 27, 2025

Shreyas Iyer IPL Record

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर (Photo source: X@/PunjabKingsIPL)

Shreyas Iyer IPL Record: श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने 11 साल के बाद प्‍लेऑफ के क्वालीफायर 1 जगह बनाई है। सोमवार 26 मई की रात आईपीएल 2025 के अपने लीग चरण के आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्‍स मुंबई इंडियंस को साथ विकेट से हराते हुए पॉइटंस टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है। पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्‍तानी में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने ये भी साबित कर दिया कि आखिर उन पर पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये का दांव क्‍यों लगाया था? इस सीजन भी श्रेयस कमाल की कप्‍तानी के साथ शानदार बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने आईपीएल इतिहास एक ऐसा मुकाम भी हासिल किया है, जहां अब तक कोई नहीं पहुंचा है।

केकेआर ने मेगा ऑक्‍शन से पहले कर दिया था रिलीज

आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तानी की थी और खिताब भी जिताया था। इसके बाद भी केकेआर ने उन्‍हें मेगा ऑक्‍शन से ठीक पहले रिलीज कर दिया था। अब वह पंजाब किंग्स के लिए कमाल पर कमाल कर रहे हैं। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी केकेआर को भी अब अपनी गलती का अहसास हो गया होगा। 

आईपीएल में तीन टीमों की कप्‍तानी

बता दें कि आईपीएल में अब तक श्रेयस अय्यर ने तीन टीमों की 3 टीमों की कप्तानी की है। सबसे खास बात ये है कि उन्‍होंने तीनों ही टीमों को टॉप-2 तक पहुंचाया है। ऐसा करने वाले वह आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं। सबसे पहले उन्‍होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और उसे टॉप-2 तक पहुंचाने में सफल रहे थे। इसके बाद उन्‍हें के केकेआर की कमान मिली तो उन्‍होंने उसे चैंपियन बना दिया। वहीं, अब वह पंजाब किंग्‍स को टॉप-2 में पहुंचाने में कामयाब हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 Qualifier 1 में पंजाब की जगह पक्की, अब एक स्थान के लिए 2 टीमों में रेस, कौन मारेगा बाजी

पांच बार की चैंपियन मुंबई को 7 विकेट से रौंदा

दरअसल, आईपीएल 2025 का 69 वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में सोमवार 26 को खेला गया। इस मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सात कि विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्‍स ने 9 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य को आसानी से हासिल करते हुए क्‍वालीफायर 1 में जगह बना ली।