6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमदार प्रदर्शन के बाद भी विंडीज दौरे के लिए नहीं चुने जाने से निराश हुआ यह खिलाड़ी

किसी भी टीम में चयन न होने पर मैं निराश हूं- Shubman Gill विंडीज दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा भारत

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Jul 24, 2019

Shubman Gill

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल भारत की सीनियर टीम में जगह न मिलने से काफी निराश हैं।

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौरे ( India Tour Of West Indies 2019 ) पर होने वाले तीन वनडे, तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन गिल का नाम उसमें नहीं है।

गिल ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कम से कम किसी टीम में उन्हें शामिल किया जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विराट कोहली ( Virat Kohli ) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) विंडीज दौरे पर तीन अगस्त को पहला टी-20 मैच खेलेगी।

टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए विंडीज टीम में इन दिग्गजों की हुई वापसी

गिल ने कहा, "मैं रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के एलान का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मुझे उम्मीद थी कि मैं कम से कम किसी एक प्रारूप के लिए तो टीम में जरूर चुना जाऊंगा। लेकिन चयन न होने पर मैं निराश हूं।"

आपको बता दें कि गिल की नाराजगी काफी हद तक जायज़ भी है। गिल हाल ही में वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारत-ए के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने पांच मैच की वनडे सीरीज में 218 रन बनाए थे और वह 'मैन ऑफ द सीरीज' भी रहे थे।

बढ़ने वाला है क्रिकेट का दायरा, टी-20 वर्ल्ड कप में दिखाई देंगी ये नई टीमें

युवा बल्लेबाज ने कहा, "मैं अब इस पर ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं रन बनाना जारी रखूंगा और अपनी क्षमताओं का बेहतर इस्तेमाल करके चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की पूरी कोशिश करूंगा।"