
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल भारत की सीनियर टीम में जगह न मिलने से काफी निराश हैं।
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौरे ( India Tour Of West Indies 2019 ) पर होने वाले तीन वनडे, तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन गिल का नाम उसमें नहीं है।
गिल ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कम से कम किसी टीम में उन्हें शामिल किया जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विराट कोहली ( Virat Kohli ) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) विंडीज दौरे पर तीन अगस्त को पहला टी-20 मैच खेलेगी।
टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए विंडीज टीम में इन दिग्गजों की हुई वापसी
गिल ने कहा, "मैं रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के एलान का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मुझे उम्मीद थी कि मैं कम से कम किसी एक प्रारूप के लिए तो टीम में जरूर चुना जाऊंगा। लेकिन चयन न होने पर मैं निराश हूं।"
आपको बता दें कि गिल की नाराजगी काफी हद तक जायज़ भी है। गिल हाल ही में वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारत-ए के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने पांच मैच की वनडे सीरीज में 218 रन बनाए थे और वह 'मैन ऑफ द सीरीज' भी रहे थे।
युवा बल्लेबाज ने कहा, "मैं अब इस पर ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं रन बनाना जारी रखूंगा और अपनी क्षमताओं का बेहतर इस्तेमाल करके चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की पूरी कोशिश करूंगा।"
Updated on:
24 Jul 2019 10:59 am
Published on:
24 Jul 2019 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
