
Shubman Gill
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है। गिल ने कहा कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट की गति अब उस बिंदु पर पहुंच गई है, जहां मैच में 300 का स्कोर भी हासिल कर सकते हैं। आईपीएल 2024 के सीजन में बल्लेबाजी के रिकॉर्ड नई ऊंचाइयों को छू गए थे। जहां पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ 262 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर 287/3 बनाया था। इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा पावर-प्ले स्कोर 125/0 बनाया गया।
शुभमन गिल ने कहा कि खेल की गति इस बिंदु पर पहुंच गई है कि ऐसा लगता है कि हम एक मैच में 300 रन बना सकते हैं। पिछले साल हम कुछ मौकों पर बहुत करीब पहुंच गए थे। इम्पैक्ट प्लेयर नियम रोमांच बढ़ाता है और आईपीएल को और भी मनोरंजक बनाता है। आईपीएल के सबसे अच्छे पहलुओं में से एक यह है कि हर दिन, एक नया खिलाड़ी स्टार के रूप में उभरता है।
गिल ने कहा कि आप लगातार कम आंकी गईं प्रतिभाओं को असाधारण प्रदर्शन करते हुए देखते हैं। टूर्नामेंट की संरचना, लगातार मैचों और यात्रा के साथ खिलाड़ियों को व्यस्त रखती है। यदि आप जीत रहे हैं तो गति आपको लगातार तीन, चार या पांच जीत के साथ आगे ले जाती है। हालांकि, चोटें चीजों को मुश्किल बना सकती हैं।
गिल ने जियोहॉटस्टार से कहा कि जब आपके एक या दो प्रमुख खिलाड़ी घायल हो जाते हैं तो उपयुक्त रिप्लेसमेंट ढूंढना एक चुनौती बन जाता है। इन बाधाओं के बावजूद, आईपीएल सबसे रोमांचक क्रिकेट आयोजन बना हुआ है और हर सीजन खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए कुछ नया लेकर आता है। बता दें कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
Published on:
19 Mar 2025 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
