27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 से पहले शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, बोले- हम बना सकते हैं 300 रन

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि आईपीएल की गति अब उस बिंदु पर पहुंच गई है, जहां मैच में 300 का स्कोर हासिल कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 19, 2025

Shubman Gill

Shubman Gill

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है। गिल ने कहा कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट की गति अब उस बिंदु पर पहुंच गई है, जहां मैच में 300 का स्कोर भी हासिल कर सकते हैं। आईपीएल 2024 के सीजन में बल्लेबाजी के रिकॉर्ड नई ऊंचाइयों को छू गए थे। जहां पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ 262 रनों के लक्ष्‍य का पीछा किया था, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर 287/3 बनाया था। इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा पावर-प्ले स्कोर 125/0 बनाया गया।

'इम्पैक्ट प्लेयर नियम रोमांच बढ़ाता है'

शुभमन गिल ने कहा कि खेल की गति इस बिंदु पर पहुंच गई है कि ऐसा लगता है कि हम एक मैच में 300 रन बना सकते हैं। पिछले साल हम कुछ मौकों पर बहुत करीब पहुंच गए थे। इम्पैक्ट प्लेयर नियम रोमांच बढ़ाता है और आईपीएल को और भी मनोरंजक बनाता है। आईपीएल के सबसे अच्छे पहलुओं में से एक यह है कि हर दिन, एक नया खिलाड़ी स्टार के रूप में उभरता है।

यह भी पढ़ें : MI के हेड कोच जयवर्धने बोले- शुरुआती मैचों में इस खिलाड़ी के उपलब्‍ध नहीं होने से बढ़ेगी चुनौती

'लगातार चार-पांच जीत आपको आगे ले जाती हैं'

गिल ने कहा कि आप लगातार कम आंकी गईं प्रतिभाओं को असाधारण प्रदर्शन करते हुए देखते हैं। टूर्नामेंट की संरचना, लगातार मैचों और यात्रा के साथ खिलाड़ियों को व्यस्त रखती है। यदि आप जीत रहे हैं तो गति आपको लगातार तीन, चार या पांच जीत के साथ आगे ले जाती है। हालांकि, चोटें चीजों को मुश्किल बना सकती हैं।

प्रमुख खिलाड़ी घायल होने पर रिप्‍लेसमेंट ढूंढना बड़ी चुनौती

गिल ने जियोहॉटस्टार से कहा कि जब आपके एक या दो प्रमुख खिलाड़ी घायल हो जाते हैं तो उपयुक्त रिप्‍लेसमेंट ढूंढना एक चुनौती बन जाता है। इन बाधाओं के बावजूद, आईपीएल सबसे रोमांचक क्रिकेट आयोजन बना हुआ है और हर सीजन खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए कुछ नया लेकर आता है। बता दें कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली जीटी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।