10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट मैच से बाहर हुआ यह स्टार बल्लेबाज

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे की चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक पर्थ में खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, 24 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज को शनिवार को वाका के इंट्रा स्क्वाड ट्रेनिंग मैच के दूसरे दिन बाएं अंगूठे में चोट लगने की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद वह इंट्रा स्क्वाड मैच सिमुलेशन सत्र के शेष समय के लिए वापस नहीं लौटे। अब आ रही शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर का पचा चला है। इसकी वजह से शुभमन गिल 22 नवंबर से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के शुरुआती मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

पढ़े:मोहम्मद शमी की दमदार वापसी, इतने विकेट लेकर बंगाल को दिलाई जीत, टीम इंडिया के लिए दावा ठोका

BCCI के सूत्रों के मुताबिक, उनका अंगूठा अच्छी स्थिति में नही है। स्कैन कराया गया है और उसमें फ्रैक्चर दिख रहा है। अंगूठे को ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह लगेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से वह बाहर हो गए हैं। चूंकि पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच कई दिनों का अंतर है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह दूसरे टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे।

केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग

शुभमन गिल की चोट की वजह से भारतीय टीम की ओपनिंग को लेकर चिंता बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप में बदलाव की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पहला टेस्ट नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बगैर भी हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलने की स्थिति में केएल राहुल को ओपनिंग का मौका मिलने की संभावना है, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था।

यह भी पढ़े: AUS vs PAK 2nd T20 Highlights: स्पेंसर जॉनसन के पंजे के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन से हरा सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा

गौरतलब है कि राहुल को शुक्रवार को सिमुलेशन मैच के पहले दिन शॉर्ट डिलीवरी से कोहनी में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था। वह बल्लेबाजी करने नहीं लौटे और शनिवार को भी मैदान से अनुपस्थित रहे। हालांकि बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक, केएल राहुल रविवार सुबह अपनी बल्लेबाजी फिर से शुरू कर सकते हैं और पहला टेस्ट खेलने के लिए फिट हो जाएंगे।

ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका

अगर भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम में जगह मिल सकती है। ध्रुव जुरेल ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टूर मैच में 80 और 68 रन की पारी खेली थी। जुरेल का मौजूदा फॉर्म उन्हें बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दिला सकता है और ऋषभ पंत विकेटकीपिंग कर सकते हैं।