
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, 24 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज को शनिवार को वाका के इंट्रा स्क्वाड ट्रेनिंग मैच के दूसरे दिन बाएं अंगूठे में चोट लगने की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद वह इंट्रा स्क्वाड मैच सिमुलेशन सत्र के शेष समय के लिए वापस नहीं लौटे। अब आ रही शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर का पचा चला है। इसकी वजह से शुभमन गिल 22 नवंबर से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के शुरुआती मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
BCCI के सूत्रों के मुताबिक, उनका अंगूठा अच्छी स्थिति में नही है। स्कैन कराया गया है और उसमें फ्रैक्चर दिख रहा है। अंगूठे को ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह लगेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से वह बाहर हो गए हैं। चूंकि पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच कई दिनों का अंतर है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह दूसरे टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे।
शुभमन गिल की चोट की वजह से भारतीय टीम की ओपनिंग को लेकर चिंता बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप में बदलाव की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पहला टेस्ट नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बगैर भी हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलने की स्थिति में केएल राहुल को ओपनिंग का मौका मिलने की संभावना है, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था।
गौरतलब है कि राहुल को शुक्रवार को सिमुलेशन मैच के पहले दिन शॉर्ट डिलीवरी से कोहनी में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था। वह बल्लेबाजी करने नहीं लौटे और शनिवार को भी मैदान से अनुपस्थित रहे। हालांकि बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक, केएल राहुल रविवार सुबह अपनी बल्लेबाजी फिर से शुरू कर सकते हैं और पहला टेस्ट खेलने के लिए फिट हो जाएंगे।
अगर भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम में जगह मिल सकती है। ध्रुव जुरेल ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ टूर मैच में 80 और 68 रन की पारी खेली थी। जुरेल का मौजूदा फॉर्म उन्हें बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दिला सकता है और ऋषभ पंत विकेटकीपिंग कर सकते हैं।
Published on:
16 Nov 2024 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
