
Shubhman Gill
Shubman Gill : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को अहमदाबाद में हुए टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में बुरी तरह हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस मैच में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तूफानी पारी ने जहां फैंस को अपना कायल बना दिया है, वहीं उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को पछाड़ते हुए एक ही मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने टी20 करियर का छठा मैच खेलने उतरे शुभमन गिल ने न्यूजूीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हुए 126 रनों की आतिशी पारी खेलकर तहलका मचा दिया। जबकि इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से एक अर्धशतक तक नहीं आया था।
अहमदाबाद टी20 मैच में शुभमन गिल ने ऐसी तूफानी पारी खेली है, जिसे शायद ही न्यूजीलैंड टीम कभी भुला सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल ने महज 63 गेंद पर 126 रन बनाए, जिसमें उनके 12 चौके और 7 छक्के भी शामिल हैं। बता दें कि शुभमन ने 35 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और इसके बाद आतिशी बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंद पर सेंचुरी पूरी कर ली।
विराट-रोहित को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल 126 रनों की पारी के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सभी दिग्गजों को पछाड़ दिया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 7 बल्लेबाजों ने सेंचुरी लगाई है। जिनमें गिल, विराट, रोहित के अलावा सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा और केएल राहुल शामिल हैं।
200 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन
शुभमन गिल ने शतकीय पारी में 7 छक्के और 12 चौके जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। उन्होंने टेस्ट में एक और एकदिवसीय क्रिकेट में चार शतक लगाए हैं। गिल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे में एक शतक और एक दोहरा शतक लगाया था। वहीं अब टी20 में भी शतक लगा दिया है।
यह भी पढ़े - टीम इंडिया को झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से ये दिग्गज बाहर, सूर्या करेंगे डेब्यू
तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल
दुनियाभर में 20 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं। वहीं, गिल समेत पांच खिलाड़ी ये कारनाम कर चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों में गिल के अलावा सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली हैं।
भारतीय टीम ने 168 रनों से न्यूजीलैंड को हराया
भारत ने न्यूजीलैंड को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला भारतीय टीम ने 168 रनों के अंतर से जीता है। यह टी20 क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत है।
यह भी पढ़े - दिग्गज क्रिकेटरों ने की भविष्यवाणी, ये दो युवा खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया के सुपरस्टार
Updated on:
05 Jul 2025 01:58 pm
Published on:
02 Feb 2023 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
