
सिंकदर रजा (फोटो: ICC)
Zimbabwe’s squad for their upcoming one-off Test against England: स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। यह मैच 22 से 26 मई तक खेला जाएगा। आईसीसी के मुताबिक, 2003 के बाद से जिम्बाब्वे की टीम का इंग्लैंड की धरती पर यह पहला टेस्ट मैच होगा।
सिकंदर रजा ने आखिरी बार इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ बुलावायो में जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट मैच खेला था, इससे पहले वह आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लाल गेंद के मैचों में नहीं खेल पाए थे, जहां दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। 18 टेस्ट मैचों में रजा ने 1286 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और नौ अर्द्धशतक शामिल हैं, जबकि 38 विकेट लिए हैं।
सिकंदर रजा की वापसी जॉनथन कैम्पबेल की जगह हुई है, जबकि क्लाइव मदांडे चोट से उबरकर न्याशा मायावो की जगह बैक-अप विकेटकीपर के रूप में शामिल हुए हैं। तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी ने लेग स्पिनर विन्सेंट मासेकसा की जगह फिर से अपनी जगह बनाई है क्योंकि जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों के कारण एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को चुना है।
मुख्य कोच जस्टिन सैमंस ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हम एक ऐसे स्तर पर खेलेंगे जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके। मैं वास्तव में खिलाड़ियों को यह विश्वास दिलाते हुए देखना चाहता हूं कि वे इस स्थान के लिए उपयुक्त हैं, वे इस पल का आनंद लें "
क्रेग एर्विन की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे टेस्ट टीम के बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट मैच से पहले परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए 9 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है।
जिम्बाब्वे टेस्ट टीम- क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडु, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामहूरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।
Updated on:
06 Jul 2025 12:25 pm
Published on:
03 May 2025 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
