27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL vs AUS 1st Test: स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़कर श्रीलंका के उड़ाए होश

Sri Lanka vs Australia: स्टीव स्मिथ ने अपनी पहली ही गेंद पर 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले 15वें बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही वे ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ियों के एक खास क्लब में शामिल हो गए, जिसमें एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

Sri Lanka vs Australia, 1st Test at Galle: सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ के नाबाद शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को गॉले क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन दबदबा बनाया। मेहमान टीम ने पहले दिन स्टंप्स तक 330/2 का मजबूत स्कोर बनाया। ख्वाजा (नाबाद 147) और स्मिथ (नाबाद 104) ने 195 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद ट्रेविस हेड (57) ने उस्मान ख्वाजा संग मिलकर मेहमान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, जिसमें असिथा फर्नांडो के खिलाफ शुरुआती ओवर में तीन चौके शामिल थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज यहीं नहीं रुके और उन्होंने पांचवें ओवर में एक बार फिर फर्नांडो को निशाना बनाया और दो चौके लगाए, जबकि ख्वाजा भी उसी ओवर में अपना पहला चौका लगाकर श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव बढ़ाया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Royals ने लांच की अपनी नई जर्सी, यहां की ऐतिहासिक स्मारक से है प्रेरित

हेड ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और 142.5 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन 14वें ओवर में प्रभात जयसूर्या ने उन्हें आउट कर दिया। हेड ने बाएं हाथ के स्पिनर की गेंद को बाउंड्री रोप से पार करने की कोशिश की, लेकिन वह ठीक से कनेक्ट नहीं हो पाए और लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए।

ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन (20) क्रीज पर आए, लेकिन अपनी लय हासिल करने में संघर्ष करते रहे। उन्होंने 40 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन जेफरी वेंडरसे की फुल डिलीवरी ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को लंच के स्ट्रोक पर पहली स्लिप में कैच करा दिया।

स्टीव स्मिथ क्रीज पर अपनी पहली ही गेंद पर 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले 15वें बल्लेबाज बन गए। इस तरह वे ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ियों के एक खास क्लब में शामिल हो गए, जिसमें एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग शामिल हैं। श्रीलंका निश्चित रूप से लाबुशेन को आउट करके और लंच तक मेहमान टीम को 145/2 पर लाकर खुश होता, लेकिन अगले दो सत्र पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए जानिए किन तीन टीमों ने नहीं किया अपने कप्तान का ऐलान

श्रीलंका ने उस्मान ख्वाजा को शतक से काफी पहले आउट करने का मौका गंवा दिया। कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने रिव्यू लेने का विकल्प नहीं चुना था, जबकि सलामी बल्लेबाजो को जयसूर्या की गेंद पर 76 रन पर बल्लेबाजी करने के दौरान जीवनदान मिला था। इसके बाद रिप्ले में पुष्टि हुई कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गेंद को छुआ था। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने शतक का लगाया। स्टीव स्मिथ के 35वें टेस्ट शतक तक पहुंचने के कुछ ही समय बाद बारिश शुरू हो गई, जिससे दिन का खेल जल्दी समाप्त हो गया।