31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL vs IND 1st T20 Weather Report: बिना गेंद डाले ही मैच हो जाएगा रद्द या किसी खलल के बगैर होगा पूरा गेम? जानें पल्लेकेले के मौसम का हाल

Pallekele Weather Report: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जानें कैसा रहेगा यहां का मौसम?

less than 1 minute read
Google source verification
IND vs SL Weather Report

India vs Sri Lanka 1st T20 Weather Report: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। यह मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच में भारतीय युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पूरे देश की नजरें होंगी। सूर्याकुमार यादव एंड कंपनी इस सीरीज से खुद को साबित करना चाहेगी। इन युवा खिलाड़ियों के अलावा क्रिकेट फैंस की पल्लेकेले के बदलते मौसम पर भी नजरें रहेंगी। चलिए आने वाले कुछ घंटों में पल्लेकेले का मौसम कैसा रहने वाला है।

पल्लेकेले के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार पल्लेकेले में बारिश की संभावना न के बराबर है। हालांकि मैच शुरू होने से पहले तेज आंधी की संभावना है। हालांकि मैदान पर ऊपर बादल छाए रहेंगे, जिससे तेंज गेंदबाजों को शुरुआत में काफी मदद मिलेगी। कुल मिलकार क्रिकेट फैंस बिना किसी रुकावट के मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और 6.30 बजे टॉस किया जाएगा।

SL vs IND T20 Series के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

SL vs IND T20 Series के लिए श्रीलंका

चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, महेश तिक्षना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।