15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL vs NZ: न्यूजीलैंड को टेस्ट हराने के बाद फूले नहीं समा रहे श्रीलंकाई कप्तान, दुनियाभर की टीमों को दिया ये खुला चैलेंज

SL vs NZ: श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा न्यूजीलैंड को पहला टेस्ट हराकर फूले नहीं समा रहे हैं। उन्‍होंने दुनिया भर की बड़ी टीमों को खुला चैलेंज कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम के पास किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने की क्षमता है।

2 min read
Google source verification
dhananjay de silva

SL vs NZ: श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 63 रनों से मिली जीत के बाद फूले नहीं समा रहे हैं। बातों ही बातों में उन्‍होंने दुनिया भर की बड़ी टीमों को खुला चैलेंज कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम के पास किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने की क्षमता है। दरअसल, श्रीलंकाई टीम काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रही थी, लेकिन बीते कुछ महीने इस टीम के लिए शानदार रहे। बेशक उनके नाम अब तक कोई बड़ी सीरीज जीत नहीं आई, लेकिन वो लगातार बड़ा उलटफेर कर रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-1 से हारे

धनंजय डी सिल्वा ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस जीत से पता चलता है कि अगर खिलाड़ी मैच में योगदान दें, तो वे लाल बॉल के प्रारूप में किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हराने की क्षमता रखते हैं। यह श्रीलंका की लगातार दूसरी टेस्ट जीत थी, इससे पहले इस महीने की शुरुआत में ओवल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। हालांकि, वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-1 से हार गए, लेकिन दौरे के अंतिम टेस्ट में उन्हें जीत मिली। डी सिल्वा ने ओवल की जीत को टीम का मनोबल बढ़ाने का श्रेय दिया।

'हमारे खिलाड़ी अब अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं'

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में जीत से हमारा मनोबल बढ़ा है। हम टेस्ट मैच जीतने की क्षमता रखते हैं और हमारे खिलाड़ी अब अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रन से हरा दिया। सोमवार को पांचवें दिन न्यूजीलैंड की टीम अपने कल के स्कोर 207 रन में सिर्फ 4 रन जोड़ सकी और 211 रन पर ऑलआउट हो गई। स्पिनर प्रभात जयसूर्या को मैच में 9 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

यह भी पढ़ें : चेपॉक की लाल के बाद अब कानपुर की काली मिट्टी की पिच पर होगी भिड़ंत, जानें किसे मिलेगा फायदा

श्रीलंकाई कप्तान ने की इनकी तारीफ

श्रीलंकाई कप्तान ने करुणारत्ने (83) और दिनेश चांदीमल (61) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 152 रनों की साझेदारी की भी तारीफ की, जिसने दूसरी पारी में 309 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, कप्तान को लगता है कि निचले क्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सुधार की गुंजाइश है। श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 26 सितंबर से इसी मैदान पर खेला जाएगा।