
Harbhajan singh
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में कहर बरपाया हुआ है। देश में रोजाना लाखों नए लोग संक्रमित हो रहे हैं। वहीं हजारों लोग कोरोना वायरस के चलते काल का ग्रास बन रहे हैं। साथ ही लोग मेडिकल सुविधाओं और जरूरी दवाओं के लिए भी संघर्ष रहे हैं। कई मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की तलाश है, लेकिन यह इंजेक्शन बहुत मुश्किल से मिल रहा है। हालांकि इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं। इनमें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी हैं। हाल ही सोनू सूद ने क्रिकेटर सुरेश रैना की मदद की। अब उन्होंने क्रिकेटर हरभजन सिंह भी मदद की। दरअसल हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक रोगी के लिए रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए मदद मांगी थी।
हरभजन ने ट्विटर पर मांगी थी मदद
दरअसल, हरभजन सिंह ने ट्विटर कोरोना के एक मरीज के लिए ट्विटर पर मदद मांगी थी। उन्होंने ये सहायता कर्नाटक में एक मरीज के लिए मांगी थी। हरभजन ने ट्वीट करते हुए बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी और उसे हर हालत में रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए था। ऐसे में हरभजन ने मदद की गुहार लगाते हुए लिखा कि 1 रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है। अस्पताल का नाम बसप्पा है और ये कर्नाटक में स्थित है।
सोनू सूद ने दिया रिप्लाई
हरभजन सिंह का यह ट्वीट ट्रेंड करने लगा और कई लोग रेमडेसिवीर इंजेक्शन की तलाश में जुट गए। वहीं कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए इंजेक्शन न मिलने की आशंका भी जताई। वहीं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हरभजन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए इंजेक्शन की व्यवस्था करने की बात कही। सोनू सूद ने लिखा, 'भज्जी, डिलीवर हो जाएगा।' बता दें सोनू सूद ने कोरोना की पहली लहर में भी लोगों की काफी मदद की थी और अब भी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं।
सुरेश रैना की भी मदद की थी
बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने क्रिकेटर सुरेश रैना की भी मदद की थी। 6 मई को सुरेश रैना ने अपनी एक रिश्तेदार के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यव्स्था करने की अपील की थी। दरअसल, सुरेश रैना की रिश्तेदार मेरठ के अस्पताल में भर्ती थीं और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी। ऐसे में सोनू सूद ने सुरेश रैना के इस रिश्तेदार की मदद की थी। सोनू सूद ने सुरेश रैना को जवाब देते हुए लिखा था कि सिलेंडर 10 मिनट में पहुंच जाएगा।
Updated on:
13 May 2021 10:45 am
Published on:
13 May 2021 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
