
South Africa vs Sri Lanka 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, डरबन के किंग्समीड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की 233 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी कमर की चोट के चलते अगले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कोनराड ने मीडिया से बात में कहा कि लंच के समय गेराल्ड कोएत्जी ने उन्हें चोट के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कमर में थोड़ी तकलीफ महसूस हो रही है। इस पर फीजियो ने उनका इलाज किया और पट्टी बांधी। कल स्कैन होगा तभी हमें इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी। हालाकि चोट की असहजता के बावजूद गेराल्ड कोएट्जी ने लंच के बाद तीन ओवर गेंदबाजी की और यहां तक कि श्रीलंकाई क्रिकेटर दिनेश चांडीमल को भी कैच आउट कराया।
गेराल्ड कोएत्जी की कमर की चोट ने दक्षिण अफ्रीकी खेमे की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ग्रोइन और लंबर इंजरी की वजह से टीम से बाहर हैं जबकि एनरिक नोर्टजे ने खुद को T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले तक ही खुद को सीमित कर रखा है। वही, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वियान मुल्डर भी चोटिल हैं। उनके दाहिने हाथ की बीच की अंगुली में फ्रैक्चर है। वे पहले ही 5 दिसंबर से कैबरा में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
चोटिल खिलाड़ियों पर कोनराड ने कहा, "जब आपके पास फिट खिलाड़ियों की तुलना में घायल खिलाड़ियों की लंबी सूची होती है तो यह हमेशा चिंता का विषय होता है। हालाकि हम इसे संभाल लेंगे। हम देखेंगे कि कल स्कैन से क्या रिपोर्ट आती है। क्या यह जोखिम भरा होगा क्योंकि यह जल्दी ठीक हो जाता है।
डरबन टेस्ट में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीन तेज गेंदबाजों में से दो कैसिगो रबाडा और मार्को जेनसन दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं। डेन पैटरसन टीम में शामिल अन्य तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को टीम में फिट होने के लिए एक और तेज गेंदबाज खोजने में संघर्ष करना पड़ सकता है।
Published on:
30 Nov 2024 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
