scriptSA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्‍ड कप में रचा इतिहास, सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए लगाई रिकॉर्ड की झड़ी | south africa created history in t20 world cup many records break with defending the lowest score | Patrika News
क्रिकेट

SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्‍ड कप में रचा इतिहास, सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

SA vs BAN: T20 वर्ल्‍ड कप 2024 में न्यूयॉर्क की घातक पिच पर भारत के बाद साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी यूनिट ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास के सबसे कम स्‍कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है।

नई दिल्लीJun 11, 2024 / 08:25 am

lokesh verma

SA vs BAN
SA vs BAN: T20 World Cup 2024 में सोमवार रात साउथ अफ्रीका और बांग्‍लादेश के बीच न्‍यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोमाचंक मुकाबला खेला गया। साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज 113 रन स्‍कोर बोर्ड टांगे थे। 114 के मामूली लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी यूनिट ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास के सबसे कम स्‍कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है। इसके साथ ही रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। आइये आपको भी बताते हैं कि इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड टूटे हैं?

टी20 वर्ल्‍ड कप में सफलतापूर्वक सबसे कम लक्ष्य का बचाव

114 – दक्षिण अफ्रीका बनाम बान न्यूयॉर्क 2024 *
120 – श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड चटगाँव 2014
120 – भारत बनाम पाक न्यूयॉर्क 2024
124 – अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज नागपुर 2016
127 – न्यूजीलैंड बनाम भारत नागपुर 2016

टी20I में दक्षिण अफ्रीका द्वारा सफलतापूर्वक सबसे कम लक्ष्य का बचाव

114 बनाम बैन न्यूयॉर्क 2024 *
116 बनाम श्रीलंका कोलंबो 2013
121 बनाम वेस्‍टइंडीज नॉर्थ साउंड 2010
129 बनाम न्‍यूजीलैंड लॉर्ड्स 2009

यह भी पढ़ें

SA vs BAN: फिर बल्लेबाजों का काल बनी न्यूयॉर्क की पिच, 113 रन बनाकर भी साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी

T20 वर्ल्‍ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने 5 रन से कम अंतर से जीत दर्ज की

1 बनाम न्‍यूजीलैंड लॉर्ड्स 2009
2 बनाम न्‍यूजीलैंड चटगांव 2014
3 बनाम इंग्लैंड चटगांव 2014
4 बनाम बांग्‍लादेश न्यूयॉर्क 2024

टी20 विश्व कप मैच में चार आउटफील्ड कैच

डैरेन सैमी बनाम आयरलैंड प्रोविडेंस 2010
एडेन मार्कराम बनाम बांग्‍लादेश न्यूयॉर्क 2024

टी20I में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे अधिक लगातार जीत

10 न्यूजीलैंड (2010-21)
9 पाकिस्तान (2016-22)
9 दक्षिण अफ्रीका (2007-24) *
8 भारत (2009-18)

Hindi News/ Sports / Cricket News / SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्‍ड कप में रचा इतिहास, सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो