30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SA vs NZ: दक्षिण अफ्रीका की टीम में आज होगी इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, कुछ ऐसी होंगी दोनों की प्लेइंग 11

South Africa vs New Zealand Probable Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज बुधवार को न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लीग चरण का बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन क्‍या होंगी?

less than 1 minute read
Google source verification
nz-vs-sa-probable-playing-11.jpg

दक्षिण अफ्रीका की टीम में आज होगी इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, कुछ ऐसी होंगी दोनों की प्लेइंग 11

South Africa vs New Zealand Probable Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज बुधवार को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बेहद अहम मुकाबला पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों देशों के साथ ही पाकिस्‍तान की नजर भी इस मैच पर टिकी होंगी। पाकिस्‍तान आज दक्षिण अफ्रीका के जीतने की दुआ करेगा। क्‍योंकि अगर ये मैच न्‍यूजीलैंड जीता तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें धुल जाएंगी। इस मैच में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीम अपनी मजबूत प्‍लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगी। इस अहम मैच से पहले जानते दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन क्‍या हो सकती है?


न्‍यूजीलैंड की टीम को जहां इस मैच में केन विलियमसन के बाहर होने से बड़ा झटका लगा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम में धाकड़ गेंदबाज कगिसो रबाडा की वापसी हो सकती है। दरअसल, रबाडा पिछला मैच चोट के कारण नहीं खेल सके थे। दक्षिण अफ्रीका उम्मीद करेगा कि वह पूरी तरह फिट होकर इस मैच से कम बैक करें।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, जिमी निशम, ट्रेंट बोल्ट और लौकी फर्ग्यूसन।

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत आज पुणे में, जानें अब तक कौन पड़ा है भारी

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लुंगी एनगिडी।

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका के मैच में कौन मारेगा बाजी, जानें पिच और मौसम का हाल