scriptCenturion test : पहले दिन रहा गेंदबाजों का दबदबा, दोनों टीमों ने एक दिन में खोए 15 विकेट | south africa vs pakistan : 15 wickets falls on day 1 of centurion test | Patrika News

Centurion test : पहले दिन रहा गेंदबाजों का दबदबा, दोनों टीमों ने एक दिन में खोए 15 विकेट

locationनई दिल्लीPublished: Dec 27, 2018 10:18:09 am

Submitted by:

Siddharth Rai

डुआने ओलिवर के छह विकेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 181 रनों पर ढेर कर दिया। मेजबान टीम हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक 127 के कुल स्कोर पर ही अपने पांच विकेट खो बैठी है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। पहले दिन दोनों टीमों के कुल 15 विकेट गिरे। डुआने ओलिवर के छह विकेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 181 रनों पर ढेर कर दिया। मेजबान टीम हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक 127 के कुल स्कोर पर ही अपने पांच विकेट खो बैठी है।

स्टम्प्स तक टेम्बा बावुमा 38 और डेल स्टेन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। मेजबान टीम अभी भी पाकिस्तान से 54 रन पीछे है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन मेहमान टीम के बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके। उसके लिए सबसे ज्यादा 72 रन बाबर आजम ने बनाए। अजहर अली ने 36 रनों का योगदान दिया। बाबर आजम ने अपनी पारी में 79 गेंदें खेलीं और 15 चौके मारे हैं। वहीं अजहर अली ने 69 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए।

हसन अली 28 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओलिवर के अलावा कागिसो रबादा ने तीन और डेल स्टेन ने एक विकेट लिया। स्टेन इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ा है।

अपनी पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम भी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। 19 के कुल स्कोर पर एडिन मार्कराम (12) पवेलियन लौट लिए। हाशिम अमला (8) 43 के कुल स्कोर पर दूसरा शिकार बने। इसी स्कोर पर डीन एल्गर 22 के निजी स्कोर पर आउट हुए। शाहीन अफरीदी ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को खाता भी नहीं खोलने दिया।

यहां से थेयूनिस डे ब्रून (29) और बावुमा ने टीम को कुछ हद तक संभाला और स्कोर 112 रनों तक पहुंचा दिया। डे ब्रून 112 के कुल स्कोर पर आउट हुए। यहां से स्टेन और बावुमा ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरा झटका नहीं लगने दिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और अफरीदी ने दो-दो विकेट लिए। हसन अली के हिस्से एक विकेट आया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो