31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुश्किल में फंसा युवा श्रीलंकाई क्रिकेटर, मारपीट मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा माजरा?

Ashen Bandara: 26 वर्षीय अशेन बंडारा ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद श्रीलंका के लिए छह वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

2 min read
Google source verification

Sri Lanka Cricket

Sri Lanka cricketer Ashen Bandara was arrested: श्रीलंका के युवा क्रिकेटर अशेन बंडारा मारपीट को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल, शनिवार को हुए पार्किंग विवाद में उन पर पड़ोसी पर हमले का आरोप है, जिसके लिए उन्हें श्रीलंकाई पुलिस ने गिरफ्तार किया, हालाकि बाद में उन्हें बेल मिल गई। अब उन्हें 12 मार्च को कोर्ट में पेश होना होगा। श्रीलंकाई पुलिस की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक, अशेन बंडारा पिलियांदला के कोलामुन्ना में रहते हैं। यहां उन्होंने पार्क वाहन को लेकर पड़ोसी से लड़ाई कर ली। उन पर आरोप है कि पहले से खड़े वाहन की वजह से सड़क पर आवागमन प्रभावित हो रहा था। ऐसे में बंडारा पड़ोसियों के घर में घुसकर मारपीट की।

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान

बंडारा के पड़ोसी की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि अशेन बंडारा उनके घर में जबरन घुस गए। उन्होंने बहस की और मामला इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। शिकायत पर पुलिस ने अशेन बंडारा को गिरफ्तार किया, हालाकि मामले में कुछ देर बाद उन्हें बेल मिल गई। श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा कि यदि अशेन बंडारा पर लगे आरोप सही पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता तो अमिताभ बच्चन से लेकर सुनील शेट्टी तक खुशी में झूमी ये हस्तियां

उन्होंने कहा, "हमें सबसे पहले अनुबंध को देखना होगा और घटना को भी देखना होगा। अगर ऐसा लगता है कि उसने श्रीलंका क्रिकेट को बदनाम किया है, तो हम आगे की कार्रवाई कर सकते हैं। इसलिए हम इस मामले पर आंतरिक रूप से चर्चा करेंगे और अगर इसमें जांच की जरूरत पड़ती है तो हम जांच करेंगे।"

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया ‘साइलेंट हीरो’

26 वर्षीय अशेन बंडारा ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद श्रीलंका के लिए छह वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग