20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्‍ट्रेलियन गर्ल से रेप मामले में फंसे दनुष्का निकले बेगुनाह, बोले- फिर से सामान्‍य जीवन जी सकूंगा

Danushka Gunathilaka: आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान ऑस्‍ट्रेलियन लड़की से रेप जैसे गंभीर मामले में फंसे श्रीलंका के स्‍टार क्रिकेटर दनुष्‍का गुणातिलका को क्‍लीन चिट मिल गई है। ऑस्‍ट्रेलिया की न्‍यू साउथ वेल्‍स कोर्ट ने आरोपों को झूठा बताते हुए उन्‍हें बेगुनाह करार दिया है।

2 min read
Google source verification
sri-lanka-cricketer-danushka-gunathilaka-found-not-guilty-of-rape.jpg

ऑस्‍ट्रेलियन गर्ल से रेप मामले में फंसे दनुष्का निकले बेगुनाह।

Danushka Gunathilaka: आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान रेप जैसे गंभीर आरोपों में घिरे श्रीलंका के स्‍टार क्रिकेटर दनुष्‍का गुणातिलका को बड़ी राहत मिली है। ऑस्‍ट्रेलियाई लड़की से दुष्‍कर्म के मामले में लंबे समय तक चली सुनवाई के बाद दनुष्‍का को क्‍लीन चिट दी गई है। ऑस्‍ट्रेलिया की न्‍यू साउथ वेल्‍स कोर्ट ने आरोपों को झूठा बताते हुए उन्‍हें बेगुनाह करार दिया है। आरोपों के बाद से श्रीलंका टीम से बाहर चल रहे दनुष्का गुणातिलका ने खुद के निर्दोष साबित होने पर खुशी जताई है। साथ ही कहा है कि अब वह जल्‍छ से जल्‍छ मैदान पर वापसी करना चाहते हैं।


बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया में पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान एक लड़की ने दनुष्‍का गुण‍ातिलका पर रेप के साथ कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद उन्‍हें वर्ल्‍ड कप के बीच ही श्रीलंका टीम से बाहर कर दिया गया था। इस मामले में उन्‍हें गिरफ्तार भी किया गया। तभी से ऑस्‍ट्रेलिया की न्‍यू साउथ वेल्‍स कोर्ट में ये केस चल रहा था।

जीवन फिर से सामान्‍य होने पर दनुष्का ने जताई खुशी

दनुष्का गुणातिलका ने खुद के बेगुनाह साबित होने पर कहा है कि मेरा जीवन फिर से सामान्य होने से मैं बेहद खुश हूं। अब मैं जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करना चाहता हूं। क्रिकेट के मैदान पर मैं दोबारा लौटने के लिए उत्साहित हूं। बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप में आरोप लगने के बाद से ही वह श्रीलंका टीम से बाहर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी टीम ने शुरू की प्रैक्टिस, बाबर ने भांजा बल्ला तो शाहीन नेबहाया पसीना


ऐसा रहा है दनुष्का गुणातिलका का करियर

बता दें कि दनुष्का गुणातिलका ने श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्‍होंने 46 टी20 इंटरनेशनल में 120.49 के स्ट्राइक रेट और 35.58 के औसत के साथ 741 रन बनाए हैं। इसी तरह 47 वनडे में उन्‍होंने 86.82 के स्ट्राइक रेट और 35.58 के औसत से 1601 रन बनाए हैं। जबकि दनुष्का ने 8 टेस्ट मैचों में 18.69 के औसत से 299 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें :भारत में ग्रैंड वेलकम देख भावुक हुए बाबर आजम का बयान वायरल