27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोपिंग टेस्ट में फेल हुआ ये स्‍टार क्रिकेटर, अनिश्चितकाल के लिए लगा बैन

Sri Lanka Cricketer Niroshan Dickwella Banned: श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला को डोपिंग टेस्ट फेल होने के बाद अनिश्चितकालीन निलंबित कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने पुष्टि की है कि डिकवेला को अनिश्चितकालीन के लिए बैन कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Sri Lanka Cricketer Niroshan Dickwella Banned

Sri Lanka Cricketer Niroshan Dickwella Banned: श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला को डोपिंग टेस्ट फेल होने के बाद अनिश्चितकालीन निलंबित कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने पुष्टि की है कि डिकवेला डोपिंग टेस्ट पास करने में सफल नहीं हो पाए हैं। इस कारण से उन पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि डिकवेला हाल ही में संपन्न लंका प्रीमियर लीग के दौरान विश्व डोपिंग रोधी दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित एक डोपिंग टेस्ट को पास करने में विफल रहे हैं। आगे की जांच पूरी होने तक उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू

श्रीलंका क्रिकेट ने जारी बयान में कहा है कि निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू होगा और तब तक जारी रहेगा, जब तक कि आगे की सूचना न दी जाए। बयान में आगे कहा गया कि लंका प्रीमियर लीग 2024 के दौरान श्रीलंका एंटी-डोपिंग एजेंसी की ओर से आयोजित परीक्षण खेल की अखंडता बनाए रखने के लिए एसएलसी की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। 

...ताकि निषिद्ध पदार्थों के प्रभाव से मुक्त रहे क्रिकेट

खेल मंत्रालय के सहयोग से और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के दिशानिर्देशों के अनुसार, की गई इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्रिकेट निषिद्ध पदार्थों के प्रभाव से मुक्त रहे। एसएलसी खेल मंत्रालय और श्रीलंका एंटी-डोपिंग एजेंसी के साथ मिलकर खेल को डोपिंग उल्लंघनों से बचाने के लिए घरेलू टूर्नामेंटों के दौरान इन परीक्षणों को भी आयोजित कराया जाता है।

एलपीएल में की थी गैल मार्वल्‍स की कप्‍तानी

बता दें कि 31 वर्षीय डिकवेला ने एलपीएल 2024 में गैल मार्वल्स की टीम की कप्तानी की थी। वह आख़िरी बार मार्च 2023 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे। इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ श्रीलंका की टी 20 सीरीज़ के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला था।

विवादों में रहे हैं डिकवेला

चयन के बाद सेलेक्‍टर्स ने इस बात के संकेत दिए थे कि उन्होंने डिकवेला के ख़राब अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर उनसे बात की थी। डिकवेला इस से पहले भी विवादों में रहे हैं। उनकी ऑफ़ फील्ड जीवन शैली अक्सर चर्चा में रहती है और उनके अनियमित फ़ॉर्म को अक्सर उनके जीवन शैली से जोड़ा जाता है। डिकवेला ने श्रीलंका के लिए टेस्ट में 2757 रन, वनडे में 1604 रन और टी20 में 480 रन बनाए हैं।