28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SL vs NZ: श्रीलंकाई टीम में बड़ा बदलाव, न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी को ही आखिरी वनडे मैच से कर दिया बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले से कुसल मेंडिस नहीं खेलेंगे । उन्हें असिथा फर्नांडो, पाथुम निसांका और कामिंदु मेंडिस के साथ टीम से रिलीज किया गया है।

2 min read
Google source verification

SL vs NZ 3rd ODI: शानदार फॉर्म में चल रहे कुसल मेंडिस और तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ये सभी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में नहीं खेलेंगे। इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट की ओर से सोमवार को दी गई। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। अब मेजबान टीम पल्लेकेले में मंगलवार को होने वाले तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।

पढ़े: मुंबई को रणजी चैंपियन बनाने वाले कोच की RCB में एंट्री, मिली ये अहम जिम्मेदारी

विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने वर्षा प्रभावित पिछले दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले वनडे में 143 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में नाबाद 74 रन बनाए थे। कुसल मेंडिस के अलावा असिथा फर्नांडो, पाथुम निसांका और कामिंदु मेंडिस को टीम से रिलीज किया गया है।

श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका में आगामी टेस्ट सीरीज के लिए रिकवर और तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से चयनकर्ताओं द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो और लाहिरू उदारा को तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा के साथ कवर के रूप में बुलाया गया है।

यह भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की महिला T20 टीम का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा श्रीलंका

श्रीलंका क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। श्रीलंका और दक्षिण के बीच पहला टेस्ट 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक डरबन जबकि दूसरा टेस्ट 5 से 9 दिसंबर तक कैबरा में खेला जाएगा। WTC फाइनल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। WTC 2023-25 तालिका में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे स्थान पर श्रीलंका है, वहीं दक्षिण अफ्रीका 5वें नंबर पर है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग