
नई दिल्ली। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां मेजबान टीम के साथ टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मैच में आज पाकिस्तान की पूरी टीम महज 72 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस छोटे से लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर श्रीलंका के आसानी से हासिल करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। श्रीलंका की ओर से शशिकला श्रीवर्धने ने 3.4 ओवर की गेंदबाजी में महज 9 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए। श्रीवर्धने की इस घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। श्रीवर्धने को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक की टीम -
पाकिस्तान की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कप्तान बिस्माह मारुफ के इस फैसले पर उनके बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। टीम को पहला झटका चौथे ओवर में सिदरा अमीन के रूप में लगा। अमीन 10 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद दूसरी सलामी बल्लेबाज नाहिदा खान भी पांच रन बनाकर चलती बनी।
कप्तान मारुफ ने बनाया सबसे ज्यादा रन -
पाकिस्तान की ओर से विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए। टीम की ओर से कप्तान बिस्माह मारुफ ने 16 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली। जो उनकी टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी थी। अंत में सना मीर ने 13 रनों की पारी खेल कर पाकिस्तान को 60 के पार पहुंचाया। श्रीलंका की ओर से श्रीवर्धने के साथ-साथ सुंगधिंता कुमारी ने भी दो बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाबी हासिल की।
श्रीलंका की भी शुरुआत रही खराब-
73 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत भी खराब रही। टीम की कप्तान और सलामी बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू 13 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गई। हालांकि दूसरी सलामी बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी ने 20 रनों की पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य के पास पहुंचा दिया। जिसके बाद मेजबान टीम 14.2 ओवर में आसानी से जीत हासिल कर ली।
मेजबान टीम को मिली पहली जीत -
पाकिस्तान के साथ जारी इस सीरीज में मेजबान श्रीलंका की टीम को पहली जीत हासिल हुई। बता दें कि तीन टी-20 मैचों की सीरीज से पहले तीन वनडे मैच भी इन दोनों टीमों के बीच खेले गए थे। जिसमें पाक की टीम ने तीनों मैचों में जीत हासिल की थी। जबकि उसके बाद टी-20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए सबसे अधिक रन का पीछा करने के बाद शानदार जीत हासिल की थी।
Published on:
30 Mar 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
