
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच आज शाम 7.30 बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Srilanka vs Afghanistan Asia Cup 2022 playing 11: एशिया कप 2022 के सुपर 4 स्टेज का आगाज आज यानि कि 3 सितंबर से होने जा रहा है। इसका पहला मुक़ाबला मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें सुपर 4 की शुरुआत जीत से करना चाहेंगी। यहां से सभी टीमों के लिए हर मैच महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि चार में से कोई दो टीम की यहां से आगे जाएंगी और ख़िताबी मुक़ाबला खेलेंगी।
इन दोनों टीमों के बीच ही ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला खेला गया था जहां अफगानिस्तान ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया था। श्रीलंका उस मैच में 105 रनों पर ढेर हो गया था। अफगानिस्तान ने यह लक्ष्य 10.1 ओवर में चेज़ कर लिया था। श्रीलंकाई टीम की बात करें तो उनके पास कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, दनुष्का गुनातिलका और दासुन शनाका जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में मेंडिस ने 37 गेंदों पर 60 रन की पारी खली थी। वहीं कप्तान शनाका ने 33 गेंदों पर 45 रनों ठोके थे। ऐसे में टीम इन दो खिलाड़ियों से फिर एक बार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
यह भी पढ़ें- लोगों ने गद्दार कहा, पत्नी ने कैरेक्टरलेस... लेकिन मुश्किलों में भी और मजबूत हुआ मोहम्मद शमी
वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो सलामी बल्लेबाज हमानुल्लाह गुरबाज़ और नजीबुल्लाह जादरान बेहतरीन फॉर्म में हैं। टीम का मिडिल ऑर्डर लगातार रन बना रहा है। वहीं गेंदबाजी में राशिद खान और मुजीब उर रहमान अपनी स्पिन से विपक्षी टीम को परेशान करने में सफल रहे हैं। अफगानिस्तान को अगर श्रीलंका को फिर से हराना है तो इसी तरह अपनी लय बरकरार रखनी होगी।
ड्रीम 11- रहमानुल्लाह गुरबाज़, कुसल मेंडिस, नजीबुल्लाह जादरान, इब्राहिम जादरान, दनुष्का गुनातिलका, वानिन्दु हसरंगा, चमीका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान, महीश तीक्षणा
कप्तान: चमीका करुणारत्ने
उपकप्तान: मुजीब-उर-रहमान
यह भी पढ़ें- मैच से पहले बवाल, पाकिस्तान ने कोहली को लेकर दिया यह विवादित बयान
संभावित प्लेइंग 11 -
श्रीलंका - दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुनातिलका, पैथुम निसांका, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, चमीका करुणारत्ने, असिता फर्नांडो, दिलशान मधुशंका
अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, अज़्मतुल्लाह ओमरज़ई, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान, नवीन-उल-हक़, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी
Published on:
03 Sept 2022 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
