scriptSTATS: विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे का अंत 894 रनों के साथ किया | Patrika News

STATS: विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे का अंत 894 रनों के साथ किया

Published: Sep 12, 2018 09:54:04 am

Submitted by:

Akashdeep Singh

भारत को इंग्लैंड के हाथों पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 118 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ इंग्लैंड ने श्रृंखला 4-1 के अंतर से जीत ली।

नई दिल्ली। कप्तान के तौर पर इंग्लैंड का यह दौरा विराट कोहली के लिए बहुत कठिन रहा है। भारतीय टीम ने केवल T20 सीरीज जीती, उसको ODI और टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने मात दी। इसके बावजूद कठिन समय में भी कोहली का बल्ला रन उगलता रहा, उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर इस दौरे पर 894 रन बनाए। आखिरी टेस्ट की दूसरी इनिंग में अगर वह गोल्डन डक पर आउट न हुए होते तो वह अपनी टैली में कुछ और रन जोड़ पाते। इसके बावजूद यह उनका सबसे बढ़िया विदेशी दौरा साबित हुआ, उन्होंने इसी साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 871 रन बनाए थे जिसको उन्होंने इस दौरे पर और बेहतर किया।


विराट का इस दौरे पर प्रदर्शन-
विराट ने इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 16 इनिंग खेली हैं जिसमे उन्होंने 59.60 की औसत से 894 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरे पर 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। पहले T20 सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 55.00 की औसत से 110 रन बनाए। इसके बाद ODI सीरीज के 3 मैचों में 63.67 की औसत से उन्होंने 191 रन बनाए। टेस्ट सीरीज के 5 मैचों की 10 इनिंग में उन्होंने 59.30 की औसत से 593 रन बनाए। विराट ने टेस्ट में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए वहीं ODI में वह 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।


इंग्लैंड में एक दौरे पर सबसे आगे विराट-
विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाम को पाने के लिए राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 2002 में 12 पारियों में 847 रन बनाए थे। पूर्व कप्तान ने उस दौरे पर 77 की औसत से रन बनाते हुए 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे। सब मिलाकर विराट के 894 से ज्यादा एक दौरे पर केवल दो भारतीय खिलाड़ियों ने रन बनाए हैं। वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के 2003/04 दौरे पर 17 पारियों में क्रमशः 937 और 896 रन बनाए थे।


इस मामले में सभी भारतीयों में विराट अव्वल-
लक्ष्मण और द्रविड़ ने 2003/04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जो रन बनाए थे उसमे त्रिकोणीय सीरीज में खेल रही जिम्बाब्वे के खिलाफ भी रन थे। अगर विदेश दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ रन देखें जाएं तो विराट कोहली के इस दौरे पर बनाए गए 894 रन सभी भारतीयों में सर्वाधिक हैं। इसके बाद दूसरा नंबर भी विराट का ही है उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 सीरीज में 871 रन बनाए थे। तीसरा नंबर सुनील गावस्कर का है जिन्होंने वेस्टइंडीज के 1970/71 के दौरे पर 8 इनिंग में 774 रन बनाए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो