
Big Bash League 2024-25: स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शनिवार को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए बिग बैश लीग (BBL) के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की। 35 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सिर्फ 64 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 220/3 का विशाल स्कोर बनाया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन ही बना सकी। इस तरह सिडनी सिक्सर्स ने यह मुकाबला 14 रन से जीता।
स्टीव स्मिथ ने 58 गेंदों पर शतक लगाया, जोकि उनका चौथा T20 शतक और बीबीएल के इतिहास में तीसरा शतक है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने के बेन मैकडरमोट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। स्मिथ ने यह उपलब्धि अपने 32वीं BBL पारी में हासिल की, जबकि मैकडरमॉट ने लीग में 100 मैच खेले हैं।
स्टीव स्मिथ का मौजूदा BBL सीजन में यह पहला प्रदर्शन था। भारत पर ऑस्ट्रेलिया की 3-1 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद वे सिक्सर्स में शामिल हुए थे। T-20 सर्किट में उनकी वापसी सनसनीखेज रही।
शनिवार को स्मिथ के शानदार प्रदर्शन ने उनके टी-20 रिकॉर्ड में इजाफा किया, जिसकी शुरुआत 2016 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनके पहले टी20 शतक से हुई थी। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ 54 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी। शानदार प्रदर्शन के बावजूद स्टीव स्मिथ 2021 से IPL में नहीं खेल रहे हैं। सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित 2024 की मेगा नीलामी में भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
इस बिग बैश लीग संस्करण में सिक्सर्स के लिए स्टीव स्मिथ की उपलब्धता राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण सीमित है। 29 जनवरी से शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करने से पहले उन्हें 15 और 17 जनवरी को केवल दो और बिग बैश लीग मैच खेलने हैं। 21 जनवरी से शुरू होने वाले प्लेऑफ से उनका नदारद रहना सिडनी सिक्सर्स के लिए एक बड़ा नुकसान होगा।
Published on:
11 Jan 2025 10:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
