20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs SA : स्‍टीव स्मिथ ने तोड़ा महान डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर से रह गए पीछे

AUS vs SA 3rd Test : ऑस्‍ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़कर महान खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ब्रेडमैन ने 52 टेस्‍ट की 80 पारियों में 29 शतक लगाए थे। जबकि स्मिथ ने 92वें टेस्ट की 162वीं पारी में 30वां शतक पूरा किया है। हालांकि वह पारियों के लिहाज से 30 शतक पूरे करने के मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से पीछे रह गए हैं।

2 min read
Google source verification
steve-smith-surpasses-don-bradman-century-tally-and-also-breaks-michael-clarke-record-of-most-test-runs.jpg

स्‍टीव स्मिथ ने तोड़ा महान डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर से रह गए पीछे।

AUS vs SA 3rd Test : ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने गुरुवार को दूसरे दिन इस टेस्‍ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा है और कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। 33 वर्षीय स्मिथ 192 गेंद में 11 चौके और दो छक्‍के की मदद से 104 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि यह स्टीव स्‍मिथ के टेस्ट करियर का 30वां शतक है। इस शतक के साथ स्मिथ ने महान क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन के टेस्‍ट क्रिकेट में शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ब्रेडमैन ने 52 टेस्‍ट की 80 पारियों में 29 शतक लगाए थे। जबकि स्मिथ ने 92वें टेस्ट की 162वीं पारी में 30वां शतक पूरा किया है।

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए टेस्‍ट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में स्मिथ अब संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर हैं। स्मिथ के अलावा पूर्व क्रिकेअर मैथ्‍यू हेडन ने भी 30 शतक लगाए हैं। वहीं, पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने 41 तो पूर्व कप्तान स्‍टीव वॉ के नाम 32 टेस्ट शतक हैं। स्‍टीव स्मिथ ने इसके साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्‍ट रन बनाने के मामले में पूर्व कप्‍तान माइकल क्‍लार्क का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। स्मिथ टेस्‍ट इतिहास में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 8647 रन बनाकर चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्‍ट रन रिकी पोंटिंग 13,378, एलेन बॉर्डर 11,174 और स्‍टीव वॉ 10,927 के हैं।

सचिन तेंदुलकर सबसे आगे

बता दें कि स्टीव स्मिथ ने टेस्‍ट क्रिकेट 30 शतक लगाकर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, लेकिन वह सबसे तेज 30 शतक लगाने के मामले में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से पीछे रह गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 159 पारियों में 30 शतक जमाए थे। जबकि स्टीव स्मिथ को यहां तक पहुंचने के लिए 162 पारियां खेलनी पड़ी हैं।

यह भी पढ़े - श्रीलंका के खिलाफ आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग 11 में ये बड़े बदलाव

पारियों में सबसे तेज 30 शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

पारी - खिलाड़ी --------- देश

159 - सचिन तेंदुलकर - भारत

162 - स्‍टीव स्मिथ - ऑस्‍ट्रेलिया

167 - मैथ्‍यू हेडन - ऑस्‍ट्रेलिया

170 - रिकी पोंटिंग - ऑस्‍ट्रेलिया

174 - सुनील गावस्‍कर - भारत

180 - यूनिस खान -पाकिस्‍तान

186 - कुमार संगकारा - श्रीलंका

200 - जैक्‍स कैलिस - साउथ अफ्रीका

यह भी पढ़े - इंग्लैंड की टीम ने निकाला, अब इस देश के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहा ये क्रिकेटर