
Broad becomes 7th bowler to take 500 Test wickets
मैनचेस्टर : इंग्लैंड के 34 साल के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (England vs West Indies) दूसरी पारी में क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Braithwaite) के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा इस टेस्ट में उनके साथ खेल रहे साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) कर चुके हैं। बता दें कि इसी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने छह विकेट लिए थे। इसी के साथ उन्होंने अपने करियर में एक पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा 18वीं बार किया। ऐसा करने वाले वह चौथे इंग्लिश गेंदबाज हैं।
500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज
बता दें कि इसी के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड 500 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले सातवें गेंदबाज बने। अगर तेज गेंदबाजों की बात करें तो वह सिर्फ चौथे तेज गेंदबाज हैं, जो इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। ब्रॉड से ज्यादा विकेट लेने ये खिलाड़ी निम्नलिखित हैं।
मुथैया मुरलीधरन, श्रीलंका, ऑफ स्पिनर, 133 मैच, 800 विकेट
शेन वॉर्न, ऑस्ट्रेलिया, लेग स्पिनर, 145 मैच, 708 विकेट
अनिल कुंबले, भारत, 132 मैच, लेग स्पिनर, 619 विकेट
जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड, तेज गेंदबाज, 153* मैच, 589* विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा, ऑस्ट्रेलिया, तेज गेंदबाज, 124 मैच, 563 विकेट
कर्टनी वॉल्स, वेस्टइंडीज, तेज गेंदबाज, 132 मैच 519
स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड, तेज गेंदबाज, 140* मैच, 500* विकेट
एक पारी में पांच या अधिक विकेट लेने वाले चौथे इंग्लिश गेंदबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड ने छह विकेट लिए। इसी के साथ उन्होंने एक पारी में पांच या इससे अधिक विकेट 18वीं बार लिया। इसी के साथ इतनी ज्यादा बार पांच या इससे अधिक विकेट लेने वाले वह चौथे इंग्लिश गेंदबाज बने। उन्होंने फ्रेडी ट्रूमन, ग्रीम स्वान और डेरेक अंडरवुड को पीछे छोड़ा। इन तीनों गेंदबाजों ने 17-17 बार टेस्ट क्रिकेट में पांच या इससे अधिक विकेट लिए थे। अब ब्रॉड से आगे सिर्फ तीन गेंदबाज हैं। पहले स्थान पर हैं उनके साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन। उन्होंने सबसे ज्यादा 28 बार ऐसा किया है, जबकि दूसरे तथा तीसरे स्थान पर क्रमश: इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला इयान बॉथम (Ian Botham) और सिडनी बर्नेस (Sydney Barnes) हैं। इन दोनों ने क्रमश: 27 और 24 बार पांच या इससे अधिक विकेट लिए हैं।
Updated on:
28 Jul 2020 07:00 pm
Published on:
28 Jul 2020 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
